राजगढ़: परियोजना अधिकारी ने किया आंगनवाड़ी केन्द्रों का आकास्मिक निरीक्षण

राजगढ़: परियोजना अधिकारी ने किया आंगनवाड़ी केन्द्रों का आकास्मिक निरीक्षण

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-24 09:06 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, राजगढ़। राजगढ़ परियोजना खुजनेर के ग्राम करेड़ी में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव ने आंगनवाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। सी-सेम अभियान अन्तर्गत बालिका सिया, रिया-राजू, खुशबू-रामबाबू, नैना-दुर्गा प्रसाद, श्रद्वा-एलकार, रक्षा वर्मा एवं बालक रितिक-मोहन, अरशद, मयंक सोनी का वजन एवं ऊचाई का प्रतिपरीक्षण किया गया। पंजी क्रमांक-5 का विस्तृत परीक्षण कर एल.एम.पी. गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण संस्थागत प्रसव प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी के पात्र हितग्राहियों की जानकारी का विशलेषण कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए गए। पंजी क्रमांक-6 में टीकाकरण हेतु पात्र हितग्राहियों की ड्यू डेट आवश्यक रूप से अंकित करने के निर्देश दिए। पंजीयों के सभी कॉलम्स आवश्यक रूप से भरने के लिए समझाया गया। 4 बच्चें जिनका सेम से अपग्रेडेशन हुआ उनके वजन चेक किए गए। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के शेष पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र पूर्ण कर परियोजना कार्यालय में जमा करने हुेतु समय-सीमा दी गई। ग्राम करेड़ी में वर्तमान में 21 सेम और मेम बच्चों के देख भाल एवं पोषण के संबंध में पालको को बुलवा कर चर्चा की गई। आंगनवाड़ी केन्द्र पर विकसित पोषण वाटिका के उपज के संबंध में कार्यकर्ताओं को समझाईश दी गई।

Similar News