पन्ना टाईगर रिजर्व में हांथी के हमले से रेंजर की मौत - टाईगर ट्रेकिंग के दौरान हुयी दुर्घटना

पन्ना टाईगर रिजर्व में हांथी के हमले से रेंजर की मौत - टाईगर ट्रेकिंग के दौरान हुयी दुर्घटना

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-14 13:34 GMT
पन्ना टाईगर रिजर्व में हांथी के हमले से रेंजर की मौत - टाईगर ट्रेकिंग के दौरान हुयी दुर्घटना

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना टाईगर रिजर्व में बाघिन की खोजबीन के दौरान एक गुस्साए हांथी के हमले में टाईगर रिजर्व हिनौता रेंज में पदस्थ रेन्ज आफिसर बी.बार. भगत की मौत हो गई है। आज शुक्रवार 14 अगस्त को दोपहर लगभग 01 बजे घटित हुए घटना के संबंध में पन्ना टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक केएस भदौरिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाघिन पी-433 का रेडियो कॉलर अधिक टाईट हो जाने की वजह से समस्या आ रही थी जिसे सुधार के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी बी.आर. भगत को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे । कार्यवाही करते हुए वन परिक्षेत्राधिकारी वन अमले के साथ तथा हांथियों की मदद से बाघिन पी-433 के ट्रेकिंग पार्क के गंगऊ क्षेत्र में कर रहे थे। इसी दौरान टाईगर रिजर्व का हांथी रामबहादुर को अचानक गुस्सा आ गया और गुस्सैल हांथी रामबहादुर ने रेंज आफिसर श्री भगत को धक्का मारते हुए गिरा दिया जिससे वह जमीन पर गिर गए इसके बाद हमलावर हांथी ने उनके सीने में विशाल दांतों से हमला कर दिया अचानक हुयी इस घटना को देखकर वनकर्मी काफी घबरा गए । घायल रेंज आफिसर को तुरन्त वहां से हटाकर सुरक्षित स्थान पर लाया गया। तथाअचेत स्थिति में समिति स्वास्थ्य केन्द्र मझगवां ले जाया गया जहां पर डियूटी में तैनात डॉक्टर ने सघन परीक्षण करने के पश्चात उन्हे मृत घोषित कर दिया। 

Tags:    

Similar News