पोस्टमार्टम रूम में चूहे कुतर गए शव, देखते ही परिजनों के उड़े होश

पोस्टमार्टम रूम में चूहे कुतर गए शव, देखते ही परिजनों के उड़े होश

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-13 17:20 GMT
पोस्टमार्टम रूम में चूहे कुतर गए शव, देखते ही परिजनों के उड़े होश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेयो) में बुधवार को एक बड़ी लापरवाही का भांडाफोड़ हुआ। पोस्टमार्टम रूम में रखा शव चूहों ने बुरी तरह कुतर दिया। जिससे मृतक का चेहरा इतना खराब हो गया कि शिनाख्त करने पहुंचे परिजन डर के मारे चिल्ला उठे। हैरानी की बात है कि ऐसी बड़ी लापरवाही पर फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग प्रमुख डॉ. मकरंद व्यवहारे पर्दा डालते दिखाई दिए। उन्होंने इस घटना से साफ इनकार कर दिया। हालांकि मामले में चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन ने स्पष्ट कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

शव देखते ही परिजन के उड़े होश
मृतक के दोस्त प्रमोद जनबंधू के मुताबिक इंदौरा चौक निवासी मधुकर टेंभुर्णे फोटोग्राफी करता था। मंगलवार को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शाम 6 बजे उसका शव मेयो में पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। लेकिन जब बुधवार दोपहर 12 बजे परिजन शव लेने पहुंचते तो देखते ही उनके होश उड़ गए। 

बार-बार हुई लापरवाही
आपको बता दें यहां ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। जिसका जमकर विरोध हुआ था। भारत लाल उर्फ आजाद साहू की मृत्यु 22 जुलाई 1999 को हुई थी। परिजन ने मृतक की इच्छा अनुसार उन्होंने बॉडी डोनेट कर दी। इसके बाद 5 अगस्त को जब अस्पताल पहुंचे, तो शव अस्त-व्यस्त हालात में मिला था। उसी दौरान तीन और शवों को चूहे कुतर गए थे, लेकिन अस्पताल प्रशासन पर कोई फर्क नहीं पड़ा।

Similar News