सरकार की नाकामयाबी छिपाने के लिए याद आ रही इमरजेंसी - पवार

सरकार की नाकामयाबी छिपाने के लिए याद आ रही इमरजेंसी - पवार

Tejinder Singh
Update: 2018-06-26 12:45 GMT
सरकार की नाकामयाबी छिपाने के लिए याद आ रही इमरजेंसी - पवार

डिजिटल डेस्कपुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि इंदिरा गांधी के कार्यकाल में इमरजेंसी लागू की गई थी। इस घटना को अब 43 साल पूरे हो गए हैं। इन 43 सालों में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार भी थी, लेकिन तब भारतीय जनता पार्टी को इमरजेंसी याद नहीं आई। अब जब पिछले चार साल में भाजपा काम करने में नाकामयाब साबित हुई है। तो इसे छिपाने के लिए, जनता का ध्यान भटकाने के लिए इमरजेंसी की को उजागर किया जा रहा है। 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अधिकारियों पर पुलिस कार्रवाई गलत
इसके अलावा पवार ने कहा बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अधिकारियों पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई गलत है। पुलिस कानून का गलत इस्तमाल कर रही है। पवार ने कहा कि पूरे बैंकिंग सिस्टम पर नियंत्रण रखने का कानूनी अधिकार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को है। उसमें कोई भी दखल नहीं दे सकता। इसके बावजूद पुलिस ने डीएसके धोखाधड़ी प्रकरण में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के रविंद्र मराठे समेत चार अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया, जो पूरी तरह गलत है। महाराष्ट्र में ऐसा पहले कभी भी नहीं हुआ है। इस प्रकरण में बैंक अधिकारियों पर गिरफ्तारी की कार्रवाई कर पुलिस ने जल्दबाजी की है। 

 

 

Similar News