एक लाख के ईनामी दिल्ली पुलिस के 3 वांटेड सतना से गिरफ्तार 

एक लाख के ईनामी दिल्ली पुलिस के 3 वांटेड सतना से गिरफ्तार 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-22 12:56 GMT
एक लाख के ईनामी दिल्ली पुलिस के 3 वांटेड सतना से गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क सतना। देश की राजधानी नई दिल्ली के शालिमार बाग थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या कर फरार हुए 1 लाख के 3 इनामी आरोपियों को जैतवारा पुलिस ने अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर दिल्ली की टीम को सौंप दिया। इस सनसनीखेज वारदात के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक चंदई निवासी अजय वर्मा पुत्र गंगा प्रसाद वर्मा 27 वर्ष कई वर्ष पूर्व काम की तलाश में दिल्ली गया था, जहां वह रिक्शा चलाने लगा था। इसी दौरान  एक महिला से उसके नाजायज संबंध बन गए जो अपने पति को छोड़कर डेढ़ साल तक अजय के साथ रही, फिर अचानक पति सत्यनारायण के पास वापस चली गई। इसके बाद भी दोनों के रिश्ते बने रहे और फोन पर बात भी होती रही। 2019 के आखिरी महीने में युवक अपने गांव चंदई आ गया था। इसी बीच महिला ने फोन कर उसे दिल्ली बुलाया और पति से परेशान होकर उसे रास्ते से हटाने की बात कही, तब युवक ने दिल्ली में ही काम कर रहे अपने दोस्त सोनू पुत्र रामबहोरी सेन 25 वर्ष निवासी कचनार थाना नागौद और सुरेश चौधरी पुत्र रामलखन 30 वर्ष निवासी भटनवारा थाना उचेहरा को भी लालच देकर योजना में शामिल कर लिया। विगत 3 जनवरी को जब सत्यनारायण घर से टोयोटा शोरूम में काम के लिए निकला तो रास्ते से ही उसे अगवा कर लिया और कमरे में गला घोंटने के बाद लाश फेंक दी। उधर जब युवक घर नहीं पहुंचा तो भाई मनोज कुमार ने नार्थ वेस्ट दिल्ली के शालिमार बाग थाने में शिकायत कर दी, जिसकी जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की साजिश रचने से लेकर प्रेमी और उसके दोस्तों के नाम उगल दिए। लिहाजा आईपीसी की धारा 365, 302 और 120बी का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। नार्थ वेस्ट दिल्ली के एसएसपी विजयंता आर्या ने 1 लाख का इनाम भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए घोषित कर दिया था। जांच और मोबाइल सर्विलांस से तीनों आरोपियों का पता ठिकाने मिलने पर दिल्ली पुलिस की टीम ने एसपी रियाज इकबाल से मदद मांगी, जिस पर उन्होंने जैतवारा टीआई हरीश दुबे को जिम्मेदारी सौंप दी। 
एक-एक कर उठाया
जैतवारा पुलिस ने दिल्ली से एसआई बृजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में आई 5 सदस्यीय टीम को लेकर सबसे पहले मुख्य आरोपी अजय वर्मा के गांव चंदई में दबिश देकर उसे पकड़ लिया, फिर उसके बयान पर पुलिस कचनार गई तो आरोपी सोनू के अकौना गांव में छिपे होने की बात पता चली, जिस पर  उसे गिरफ्तार किया गया। वहीं तीसरे आरोपी सुरेश को किसी तरह भनक लग गई तो वह गांव छोड़कर ट्रेन से सूरत भागने के लिए उचेहरा स्टेशन पहुंच गया। हालांकि पुलिस ने तेजी दिखाते हुए स्टेशन से ही दबोच कर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया। इस कार्रवाई में जैतवारा टीआई के साथ एएसआई नेक सिंह और आरक्षक अभिलाष सिंह ने अहम भूमिका निभाई। दिल्ली पुलिस की टीम ने तीनों से सघन पूछताछ की और रात में ही आरोपियों को लेकर रवाना हो गई।
 

Tags:    

Similar News