अब रोपवे और केबल कार हैं देश के परिवहन क्षेत्र का भविष्य - गडकरी

अब रोपवे और केबल कार हैं देश के परिवहन क्षेत्र का भविष्य - गडकरी

Tejinder Singh
Update: 2018-11-05 15:41 GMT
अब रोपवे और केबल कार हैं देश के परिवहन क्षेत्र का भविष्य - गडकरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कठिनाई वाले क्षेत्रों तथा भीड़भाड़ वाले शहरों में रोपवे, केबल कार, फनीकुलर रेलवे (बिजली के तारों पर चलने वाली रेल) भविष्य में परिवहन के उपयोगी साधन हो सकते है। कहा कि टू टीयर शहरों के लिए भी यह परिवहन के विकल्प उपयोगी होंगे। शहरी की सड़कों पर बढती भीड़ और ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए रोपवे और केबल कार परियोजना को कार्यान्वित करने के लिए सोमवार को केन्द्र सरकार की अग्रणी इंजिनियरिंग कंसलटेंसी कंपनी वैपकोस और डॉपेलमेर के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुए। इस दौरान देश को परिवहन क्षेत्र के विकास के लिए भविष्य की टेकनोलॉजी की आवश्यकता पर बल देते हुए केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि इस योजना से देश में शहरी परिवहन की छवि बदल जाएगी और यातायात की समस्या से जनता को निजात मिलेगी।

गडकरी ने प्रदूषण मे कमी लाने तथा शहरों में वाहनों की बढ़ती भीड़ को कम करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि यह परियोजनाएं न केवल यातायात, भीड़भाड़ और प्रदूषण को कम करेंगी बल्कि पर्यटन स्थलों के विकास में भी योगदान देंगी और रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। उन्होने कहा कि सरकार हाई ब्रीड एक्रोबोट जैसे वाहनों के उपयोग की संभावना भी तलाश रही है। हाई ब्रीड एक्रोबोट में जमीन, जल औऱ् वायु टेक्नोलॉजी है और जमीन, जल और आसमान में 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की अधिक गति से चल सकती है। उन्होने बताया कि परिवहन के लिए गंगा सहित 10 राष्ट्रीय जलमार्ग विकसित किए जा रहे हैं।

Similar News