टापू पर मिला बाघ शावक का सड़ा-गला शव

टापू पर मिला बाघ शावक का सड़ा-गला शव

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-30 17:56 GMT
टापू पर मिला बाघ शावक का सड़ा-गला शव


डिजिटल डेस्क सिवनी। पेंच नेशनल पार्क में 17 माह के एक बाघ शावक का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला है। इस बाध की मौत पांच-छह दिन पहले हो चुकी है। फिलहाल अधिकारी बाघ की मौत के बारे में पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।  पेंच टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर विक्रम सिंह परिहार ने जानकारी दी है कि पेंच टाइगर रिजर्व के जलाशय मे बोट गश्ती दल द्वारा बकराकस्सा टापू पर गश्ती करने के दौरान परिक्षेत्र कर्माझिरी अन्तर्गत बायसन बीट के कक्ष क्रमांक 588 मे एक नर बाघ शावक मृत अवस्था मे मिला। बोट द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर मृत बाघ शावक का अवलोकन किया गया। यह बाघ टी-15 (कालरवाली) बाघिन का 27 दिसम्बर 2018 को पैदा हुआ तीसरा शावक टी-1583 है। लगभग 17 माह के इस बाघ शावक की मृत्यु लगभग पांच दिन पूर्व  होने की आशंका है।   इस क्षेत्र मे एक अन्य वयस्क बाघ की उपस्थिति लगातार दिखती रही है, जिसके कारण कालरवाली बाघिन शावकों को कई स्थानों पर स्थानांतरित करती रही है। सम्भवत: इसी कडी़ मे कालरवाली अपने तीनो शावकों के साथ इस टापू पर आई थी। संभावना है कि दूसरे बाघ ने इसे अपना शिकार बना लिया होगा।

Tags:    

Similar News