केरल से आने वाले यात्रियों के लिए महाराष्ट्र में RTPCR जांच अनिवार्य, जानिए - ताजा आंकड़े

केरल से आने वाले यात्रियों के लिए महाराष्ट्र में RTPCR जांच अनिवार्य, जानिए - ताजा आंकड़े

Tejinder Singh
Update: 2021-02-11 15:20 GMT
केरल से आने वाले यात्रियों के लिए महाराष्ट्र में RTPCR जांच अनिवार्य, जानिए - ताजा आंकड़े

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने केरल से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच को आवश्यक कर दिया है ताकि राज्य में कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके। गुरुवार को राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि केरल में बुधवार को कोरोना वायरस का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या 64,390 हो गई जो देश में सर्वाधिक है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दक्षिणी राज्य में बुधवार को कोरोना के 5980 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र के राहत एवं पुनर्वास सचिव (अतिरिक्त प्रभार) अनूप कुमार ने बताया कि केरल से आने वाले यात्रियों के लिए आवश्यक आरटी-पीसीआर की जांच बुधवार से आवश्यक हो गई है। उन्होंने कहा कि केरल में काफी संख्या में कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं और वहां वायरस का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या करीब 64 हजार है। उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर महाराष्ट्र सरकार ने केरल से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच को आवश्यक कर दिया है। उन्होंने कहा कि यात्रा से 72 घंटे पहले जांच कराना आवश्यक है।

दक्षिण के राज्यों में बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर सावधानी 

दिल्ली, गोवा, गुजरात और राजस्थान से आने वाले यात्रियों के लिए पिछले वर्ष नवंबर से ही इस तरह की जांच जरूरी कर दी गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 3451 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 20,52,253 हो गई। राज्य में बीमारी से अभी तक 51,390 लोगों की मौत हो चुकी है।

Corona : नागपुर में 500 की रिपोर्ट पॉजिटिव, जानिए - विदर्भ के हालात

नागपुर की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 5085 नमूनों की जांच हुई। जिसमें 500 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। साथ ही 5 लोगों की मौत हुई। 

छह जिलों में 438 मरीज, तीन मृत

विदर्भ के गड़चिरोली को छोड़कर छह जिलों में गुरुवार को कोरोना के 438 नए मरीज मिले जबकि तीन की मृत्यु हो गई। नए मरीजों में भंडारा के 7, यवतमाल के 51, वर्धा के 44, गोंदिया के 6, अमरावती के 315 और चंद्रपुर के 15 मरीज शामिल हैं। दूसरी ओर इलाज के दौरान यवतमाल, अमरावती और चंद्रपुर में एक-एक मरीज की मौत हो गई। 

अकोला में 1 की मौत, मिले 68 नए संक्रमित

अकोला जिले में गुरुवार को 68 मरीज बढ़े, जिससे कुल चिन्हित मरीजों की संख्या 12,061 हो गई है। इलाजरत 1 मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 342 पर पहुंची। 108 मरीज डिस्चार्ज किए जाने से कुल डिस्चार्ज लोगों की तादाद 11,039 हो गई है। 680 एक्टिव मरीज इलाज करवा रहे हैं।

वाशिम जिले में गुरुवार को एक सप्ताह बाद इलाजरत 1 मरीज की मौत हुई तथा 9 नए संक्रमित पाए जाने से कुल चिन्हित संक्रमित 6,975 तथा मृतकों की संख्या 156 हो गई है। 15 लोग ठीक होने से अबतक 6,589 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 99 सक्रिय मरीजों पर इलाज जारी है।

बुलढाणा जिले में गुरुवार को इलाजरत मलकापुर निवासी मरीज की मौत हुई तथा 65 नए पॉजिटिव मरीज पाए जाने से कुल चिन्हित मरीज 14,545 तथा मृतकों की संख्या 174 पर पहुंच गई है। 41 ठीक हो जाने से अब स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 13,954 हो गई है। 407 सक्रिय मरीजों पर इलाज जारी है। 

Tags:    

Similar News