आखिर देश में कैसे पहुंच रहा है ड्रग्स, बोले - अब पूरा देश किसानो के साथ

सचिन पायलट ने पूछा सवाल आखिर देश में कैसे पहुंच रहा है ड्रग्स, बोले - अब पूरा देश किसानो के साथ

Tejinder Singh
Update: 2021-10-04 12:32 GMT
आखिर देश में कैसे पहुंच रहा है ड्रग्स, बोले - अब पूरा देश किसानो के साथ

डिजिटल डेस्क, मुबई। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को मंत्रालय के समीप गांधी प्रतिमा के सामने आंदोलन किया। सोमवार को मुंबई पहुंच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने मुंबई कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों पर हुए जुल्म की न्यायिक जांच होनी चाहिए। पायलट ने गुजरात के एक निजी पोर्ट से बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए जाने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि विशाखापट्टन की कंपनी ने गुजरात के अडानी बंदरगाह पर ही टेल्कम पावडर के नाम पर इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स क्यों मंगाया। उन्होंने कहा कि आखिर देश में ड्रग्स कैसे पहुंच रहा है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला है। कुछ दिनों पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ आक्रमक रुख अख्तियार करने वाले पायलट ने इस सवाल पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस बारे में पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व फैसला लेगा।      

किसान आंदोलन को दबा नहीं पाएगी सरकारः शर्मा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय महासचिव केके शर्मा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के निर्देश पर हम लखीमपुर खीरी जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व यूपी सरकार किसान आंदोलन को कुचलना चाहती है पर वह ऐसा नहीं कर सकेगी। शर्मा ने कहा कि योगी सरकार सत्ता के दम पर किसानों को दबाना चाहती है। पर अब यह संभव नहीं होगा। पूरा देश किसानों के साथ है।   

Tags:    

Similar News