संतोष आंबेकर आईसीयू से ‘बंदी वार्ड’ शिफ्ट, बढ़ सकती है पुलिस रिमांड

संतोष आंबेकर आईसीयू से ‘बंदी वार्ड’ शिफ्ट, बढ़ सकती है पुलिस रिमांड

Anita Peddulwar
Update: 2019-10-18 08:10 GMT
संतोष आंबेकर आईसीयू से ‘बंदी वार्ड’ शिफ्ट, बढ़ सकती है पुलिस रिमांड

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  बदमाश संतोष आंबेकर को मेडिकल अस्पताल के आईसीयू कक्ष से गुरुवार को बाहर निकाल दिया गया। उसे अब अस्पताल में बने बंदी वार्ड-36 में शिफ्ट कर दिया गया है। आरोपी संतोष आंबेकर को चक्कर आने पर पुलिस द्वारा उसे मेडिकल अस्पताल में जांच के लिए लाने पर सीधा आईसीयू कक्ष में भर्ती कर दिया गया था। उसके बाद उसकी सभी तरह की जांच कराई गई। गुरुवार को आरोपी संतोष आंबेकर की जांच रिपोर्ट नार्मल आने पर उसे अस्पताल के बंदी वार्ड में भेज दिया गया है।

पुन: रिमांड मांग सकती है पुलिस
आरोपी आंबेकर की शुक्रवार को पुलिस रिमांड की समयावधि भी समाप्त हो रही है। पुलिस उसका दोबारा पुलिस रिमांड मांगने वाली है। आरोपी आंबेकर से पुलिस को कई सवालों के जवाब मिलने बाकी हैं। संतोष आंबेकर के भांजे नीलेश केदार को भी गिरफ्तार किया गया है। केदार को भी पुलिस शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष दोबारा पेश करने वाली है। 

गुजरात के व्यापारी जिगरभाई पटेल के साथ 5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के  आरोप में गिरफ्तार किए गए संतोष आंबेकर को गत दिनों चक्कर आने की शिकायत करने पर पुलिस ने उसे मेडिकल अस्पताल ले गई। मेडिकल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी प्राथमिक जांच के बाद उसे आईसीयू कक्ष में भर्ती करने का आदेश दिया। संतोष आंबेकर की एमआरआई रिपोर्ट नॉर्मल आने के कारण उसका उपचार शुरू रहने की बात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। 

बंदी वार्ड में भी हथियार बंद जवान तैनात
संतोष को पुलिस ने न्यायालय में पेश करने ले गई तब वह करीब आधा किलोमीटर तक पैदल चला और न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस रिमांड के दौरान उसने चक्कर आने की बात पुलिस को बताई। पुलिस उसे मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंची तो उसे सीधा आईसीयू कक्ष में भेज दिया गया। पुलिस को इस कक्ष के बाहर तगड़ा बंदोबस्त लगाना पड़ा। अब उसे बंदी वार्ड में रखा गया है। इस वार्ड में भी हथियार बंद पुलिस जवानों को तैनात रखा गया है।

हवाला कारोबारियों से पूछताछ जारी
प्रकरण में पुलिस ने अजय पटेल, मलाड मुंबई और सूरज पटेल (अंकलेश्वर) से कड़ी पूछताछ कर रही है। पुलिस इन दोनों का बयान ले रही है। आंबेकर पुलिस रिमांड के दौरान चुप्पी साधे हुए था। चर्चा है कि, उसने चक्कर आने का नाटक किया, जिसके चलते पुलिस उसे मेडिकल अस्पताल में लेकर पहुंची। तीन दिनों से वह मेडिकल अस्पताल में उपचार करा रहा है। 

रमेश पाटील की तलाश में पुलिस नाशिक रवाना
सूत्रों की मानें तो धोखाधड़ी का मास्टर माइंड  रमेश पाटील, नाशिक निवासी भूमिगत हो गया है। उसकी खोजबीन के लिए अपराध शाखा पुलिस विभाग के चार दस्ते बनाए गए हैं। यह दस्ते आरोपी रमेश पाटील की तलाश में नासिक के लिए रवाना हो चुके हैं। आरोपी रमेश पाटील की गिरफ्तारी होने के बाद इस प्रकरण से कई राज खुलकर सामने आ जाएंगे। 

Tags:    

Similar News