कमीशन में चले गए 13 हजार, अधूरा रह गया आवास  

कमीशन में चले गए 13 हजार, अधूरा रह गया आवास  

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-16 05:40 GMT
कमीशन में चले गए 13 हजार, अधूरा रह गया आवास  

डिजिटल डेस्क, सतना। जनपद पंचायत सोहावल की ग्राम पंचायत मेदनीपुर की सरपंच पर गांव की एक बेवा ने गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत कलेक्टर से की है। बेवा गीता दाहिया 50 वर्ष पत्नी स्व. मोहनलाल दहिया ने कलेक्टर को सौंपे शपथ पत्र एवं शिकायती पत्र में कहा है कि वह इंदिरा आवास योजना की हितग्राही है। उसे शासन ने पहली किश्त जारी की तो सरपंच ज्योति अहिरवार ने उसमें से 10 हजार रुपए ले लिए और जब दूसरी किश्त आई तो उसमें से भी 3 हजार रुपए वसूल लिए।

ये भी पढ़े: "सोनम गुप्ता बेवफा है" लिखे नोट भी अब बैंक में चलेंगे, 50 पैसे का सिक्का भी वैध

गीता ने अपने आवास का काम छत लेवल तक तो करा दिया लेकिन अब रकम कम पड़ जाने के कारण आगे का काम रुक गया। गीता का आरोप है कि 13 हजार रुपए की जो रकम सरपंच ने कमीशन के तौर पर ले ली वो कम पड़ गई और उसके घर का सपना अधूरा रह गया। हितग्राही गीता दाहिया ने कलेक्टर से सरपंच के विरुद्ध कार्यवाही करने और रकम वापस दिलाये जाने की मांग की है ताकि वह अपना घर बनवा सके।

 

 

Similar News