खड़ी ट्राली से भिड़ी स्कार्पियो, चालक फंसा

खड़ी ट्राली से भिड़ी स्कार्पियो, चालक फंसा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-21 16:20 GMT
खड़ी ट्राली से भिड़ी स्कार्पियो, चालक फंसा


डिजिटल डेस्क सतना। उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिला अंतर्गत शिवरामपुर से चालक समेत 8 लोग जाइलो क्रमांक यूपी 16 एए 9346 पर सवार होकर देवी दर्शन के लिए मैहर जा रहे थे। शुक्रवार रात करीब 12 बजे कोठी थाना क्षेत्र में रोयनी के पास पहुंचते ही जाइलो गाड़ी सड़क पर खड़ी पत्थर से लोड ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में चालक मोहन प्रजापति पुत्र रामसुख 29 वर्ष निवासी नयागांव के साथ अनिल यादव पुत्र रामबापू 18 वर्ष निवासी अमीलिया थाना बरौंधा, कुंदन यादव पुत्र रमेश 18 वर्ष निवासी भदैवल हाल शिवरामपुर, अवनीश द्विवेदी पुत्र राघव प्रयाग द्विवेदी 16 वर्ष निवासी गोबरिया बुजुर्ग, आशीष शर्मा पुत्र डीसी शर्मा 18 वर्ष निवासी कर्वी माफी, कुलदीप पटेल पुत्र  छेदीलाल 18 वर्ष निवासी किल्ला, आदित्य कुमार यादव पुत्र रामनरेश 18 वर्ष निवासी रैपुरवा माफी और चन्द्रमा यादव पुत्र राजकमल 17 वर्ष निवासी घरीवा घायल हो गए थे। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से जाइलो का अगला हिस्सा काटकर घायलों को बाहर निकाला और फौरन अस्पताल पहुंचाया, जहां से आशीष और अनिल को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।
आरोपी के खिलाफ साक्ष्य मिटाने का अपराध दर्ज-
पुलिस टीम घायलों को अस्पताल भेजने में व्यस्त हो गई तो इस मौके का फायदा उठाकर भाद निवासी मोहित सिंह ने मदनी गांव के दीपू सिंह की जेसीबी मंगवाकर क्षतिग्रस्त ट्रॉली को घटनास्थल से गायब कर दिया और रातोंरात टायर बदलवाने के साथ ही पेंट भी करा दिया। उधर शनिवार सुबह जब पुलिस ट्रॉली लेने पहुंची तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन अलग-अलग टीमों को ट्रॉली की तलाश में लगा दिया गया। मुखबिरों और स्थानीय लोगों से पूछताछ से मिले सुराग पर पहले जेसीबी जब्त कर थाने लाई गई, जिसके कुछ देर बाद ही ट्रॉली का भी पता चल गया तो टीआई एसपीएस चंदेल ने टीम भेजकर ट्रॉली को बरामद करा लिया। इसके साथ ही आरोपी मोहित के विरूद्ध आईपीसी की धारा 337 और 201 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया।

Tags:    

Similar News