हाईकोर्ट ने कहा- मौसम विभाग मुंबई में लगाए दूसरा डापलर राडार

हाईकोर्ट ने कहा- मौसम विभाग मुंबई में लगाए दूसरा डापलर राडार

Tejinder Singh
Update: 2018-07-13 15:19 GMT
हाईकोर्ट ने कहा- मौसम विभाग मुंबई में लगाए दूसरा डापलर राडार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने मौसम विभाग को निर्देश दिया है कि वह 18 महीने के भीतर मुंबई में दूसरा डापलर रडार लगाए।  हाईकोर्ट ने कहा कि हर साल मुंबई भारी बारिश के चलते थम जाती है हम नहीं चाहते वर्ष दर वर्ष ऐसा होता रहे। यदि मुंबई को डापलर रडार की जरुरत है तो इसे लगाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए।

बारिश की जानकारी देने के लिए यह रडार आवश्यक है। न्यायमूर्ति आरवी मोरे व न्यायमूर्ति अनूजा प्रभुदेसाई की खंडपीठ ने पेशे से वकील अटल बिहारी दुबे की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान उपरोक्त बाते कही। इस दौरान दुबे ने कहा कि डापलर के लिए जमीन आवंटित की जा चुकी है फिर भी अब तक डापलर नहीं लगाया गया है।

मानसून के दौरान मुंबई की स्थिति को सुधारने के संबंध में चितले कमेटी की रिपोर्ट के हिसाब से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए है। इन दलीलों को सुनने के बाद खंडपीठ ने मौसम विभाग को 18 महीने के भीतर डापलर रडार लगाने का निर्देश दिया। 

 

Similar News