सेठिया से 7 दिन में जलता हुआ कोयला हटाने का निर्देश, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का फरमान

सेठिया से 7 दिन में जलता हुआ कोयला हटाने का निर्देश, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का फरमान

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-13 18:29 GMT
सेठिया से 7 दिन में जलता हुआ कोयला हटाने का निर्देश, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का फरमान

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/परासिया। कोयलांचल की सेठिया ओपन कास्ट में पिछले पिछले चार माह से लगातार कोल स्टॉक धधक रहा है और लोग जहरीले धुएं से परेशान हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने सेठिया के कोल स्टॉक से जलते हुए कोयले को 7 दिन के भीतर हटाने के निर्देश जारी किए हैं। जिला प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी के साथ रविवार को MLA सोहन वाल्मिक भी सेठिया ओपन कास्ट पहुंचे। इस दौरान कोल स्टॉक में लगी आग का निरीक्षण करने के साथ ही जिला प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी ने इसे पेंच प्रबंधन की लापरवाही माना है।

जहरीले धुएं और गैस से 11 हजार लोग प्रभावित 

पिछले चार माह से क्षेत्र में जहरीला धुआं लगातार 24 घंटे उठ रहा है। अब धुआं आसपास सेठिया बस्ती, छिंदा, देवरी कुकरमुंडा, और विष्णुपुरी क्षेत्र तक फैल गया है। सेठिया में काम करने वाले मजदूरों के साथ ही आसपास रहने वाले लगभग 11 हजार लोगों की आबादी, इस जहरीले धुएं से प्रभावित हो रही है। लोग आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ और दमा जैसे रोगों से ग्रसित हो रहे हैं। 

स्वास्थ्य शिविर लगाकर जांच 

जिला प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने वेकोलि अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सेठिया सहित आसपास के सभी गांवो और आबादी क्षेत्रों में हेल्थ कैंप लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच कराए। 

 

Similar News