नीमच: खनिज विभाग द्वारा सात वाहन जप्‍त

नीमच: खनिज विभाग द्वारा सात वाहन जप्‍त

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-24 09:24 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नीमच। कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्रसिंह राजे के निर्देशन में खनिज अधिकारी श्री जे.एस.भिडे के नेतृत्‍व श्री गजेन्‍द्र डावर एवं खनिज दल द्वारा गौण खनिजों के अवैध उत्‍खन्‍न, परिवहन, भण्‍डारण की सख्‍ती से रोकथाम के लिए तहसील जावद व सिंगोली क्षैत्र में आकस्मिक भ्रमण के दौरान गुरूवार को ग्राम डिकेन व सिंगोली में सात उम्‍पर खनिज मुरूम व रेल का अवैध परिवहर करते हुए जप्‍त कर खनिजमय वाहन को पुलिस थाना सिंगोली व डिकेन में सुरक्षार्थखडा किया गया है। अवैध खनिज के उत्‍खनन, परिवहन, भण्‍डारण में संलिप्‍त वाहनों का पंजीयन नम्‍बर आर.जे.09जी.डी.-0870 रेत, आर.जे.09जीसी-5292, रेत, आर.जे.09जीसी-8853, रेत आर.जे.09 जीसी-9315, मुरूम, आर.जे.09जीसी-6934, मुरूम, एवं प्रीमा 2525 एक्‍स न्‍यू, डम्‍पर मुरूम, एवं एचआर 38एस 8061 मुरूम डम्‍पर को जप्‍त किया गया हैं।

Similar News