कांच की दीवार से बनेगी बिजली, शरद पवार ने किया उद्घाटन

कांच की दीवार से बनेगी बिजली, शरद पवार ने किया उद्घाटन

Tejinder Singh
Update: 2020-03-01 11:38 GMT
कांच की दीवार से बनेगी बिजली, शरद पवार ने किया उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, पुणे। चीन और युरोप के बाद अब हमारे देश में भी कांच की दीवार से सौर उर्जा तैयार करने की परियोजना शुरू हुई है। सावित्रीबाई फुले  विश्वविद्यालय परिसर में शुरु की जा रही परियोजना का उद्घटन पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद पवार ने किया। इस मौके पर अनिस पिंपलखुटे ने बताया कि पिछले कुछ सालों से विदेश में कांच की दीवारों से सौर उर्जा निर्मित की जा रही है। वहां की तकनीक का अध्ययन कर विश्वविद्यालय के उर्जा अध्ययन प्रणाली विभाग में परियोजना तैयार की गई। विभाग की चारों दीवारों पर कांच लगाए गए हैं। इस परियोजना के माध्यम से हर रोज लगभग 14 युनिट उर्जा तैयार होगी। उसमें कुछ बिजली विश्वविद्यालय को दी जाएगी। भविष्य में देश के कई स्थानों पर परियाेजना का विस्तार किया जाएगा।  
 

Tags:    

Similar News