कुआलालम्पुर के एक गुरूद्वारे में कराया शहर के परिवार को शिफ्ट

 कुआलालम्पुर के एक गुरूद्वारे में कराया शहर के परिवार को शिफ्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-23 08:01 GMT
 कुआलालम्पुर के एक गुरूद्वारे में कराया शहर के परिवार को शिफ्ट

1 अप्रैल के बाद ही हो सकेगा वहां से निकलने का फैसला पिता ने जताई चिंता, परिवार के जल्द लौटकर आने की प्रार्थना
 डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।
शहर के एक सीए व उनका परिवार कुआलालम्पुर मलेशिया में ही फंसा हुआ है। देश के हवाई अड्डे 31 मार्च तक लॉक डाउन होने के बाद अन्य भारतीयों के साथ इस परिवार को भी कुआलालम्पुर के एक गुरूद्वारे में शिफ्ट कराया गया है। यहां इस परिवार के रहने और खाने की व्यवस्था की गई है। सीए शैलेंद्र अग्रवाल के पिता मालिराम अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल उनके बेटे और परिवार को एयरपोर्ट से हटाकर एक गुरूद्वारे में शिफ्ट किया गया है। यहां उनके रखने और खाने की व्यवस्था है। उन्होंने बेटे के विदेश में फंसे होने पर चिंता जाहिर की है। यहां टैक्स प्रेक्टिशनर मालिराम अग्रवाल और उनकी पत्नी ही हैं। दोनों रोज अपने बेटे, बहु और पोतों के जल्द वापस लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं।
 

Tags:    

Similar News