वेदांता-फॉक्सकान परियोजना के करार के लिए शिंदे सरकार ने अग्रवाल को पत्र भेजा था - आदित्य ठाकरे

दावा वेदांता-फॉक्सकान परियोजना के करार के लिए शिंदे सरकार ने अग्रवाल को पत्र भेजा था - आदित्य ठाकरे

Tejinder Singh
Update: 2022-11-29 16:26 GMT
वेदांता-फॉक्सकान परियोजना के करार के लिए शिंदे सरकार ने अग्रवाल को पत्र भेजा था - आदित्य ठाकरे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विधायक आदित्य ठाकरे ने वेदांता-फॉक्सकान परियोजना को लेकर राज्य की शिंदे सरकार पर हमला बोला है। आदित्य ने कहा कि शिंदे सरकार लगातार दावा करते आई है कि वेदांता कंपनी के प्रमुख अनिल अग्रवाल ने गुजरात में सेमीकंडक्टर परियोजना लगाने का फैसला पूर्व की महाविकास आघाड़ी सरकार के समय ही ले लिया था। लेकिन यदि अग्रवाल ने पहले ही परियोजना को गुजरात में लगाने का फैसला किया था तो शिंदे सरकार बनने के बाद 5 सितंबर 2022 को एमआईडीसी के सीईओ ने अग्रवाल को परियोजना के लिए करार करने का निमंत्रण देने का पत्र क्यों भेजा था? उन्होंने कहा कि यदि परियोजना राज्य से चली गई थी तो उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 29 अगस्त 2022 को बैठक क्यों बुलाई थी? आदित्य ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को राज्य से बाहर परियोजनाएं जाने के बारे में बहस करने की चुनौती दी। इससे जवाब में प्रदेश के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से परियोजना के लिए अग्रवाल से करार करने के लिए पत्र भेजा था। लेकिन अग्रवाल ने पहले ही गुजरात में निवेश करने का फैसला ले लिया था। 
 

Tags:    

Similar News