फसल बीमा को लेकर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी शिवसेना, वडेट्टीवार बोले- सीएम बंगले वर्षा पर निकालें मोर्चा

फसल बीमा को लेकर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी शिवसेना, वडेट्टीवार बोले- सीएम बंगले वर्षा पर निकालें मोर्चा

Tejinder Singh
Update: 2019-07-17 15:46 GMT
फसल बीमा को लेकर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी शिवसेना, वडेट्टीवार बोले- सीएम बंगले वर्षा पर निकालें मोर्चा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सत्ताधारी शिवसेना के मंत्रियों को अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरना पड़ा है। बुधवार को शिवसेना की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को नहीं मिलने के खिलाफ बीमा कंपनी के खिलाफ मोर्चा निकाला गया। बीकेसी स्थित भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय पर यह मोर्चा निकाला गया। इस मोर्चे में शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, पर्यावरण मंत्री रामदास कदम और स्वास्थ्य मंत्री एकनाथ शिंदे समेत अन्य मंत्री शामिल हुए। उद्धव ने राज्य की सभी निजी बीमा कंपनियों को किसानों के बीमा से जुड़े प्रलंबित प्रकरणों का 15 दिनों में निपटारा करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि बीमा कंपनियां हमें आक्रामक होने पर मजबूर न करे। उद्धव ने प्रदेश सरकार की कर्ज माफी योजना का लाभ देने वाले किसानों के नाम की सूची बैंकों को अपने द्वार पर लगाने के लिए 15 दिनों का समय दिया है। उद्धव ने शिवसेना के मोर्चे को नौटंकी बताने वाले कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोर्चे की आलोचना करने वाले नालायक हैं। विपक्षी दल बताएं कि वे किसानों के साथ में खड़े हैं या फिर किसानों पर अन्याय करने वालों के साथ में हैं।

Tags:    

Similar News