एनडीए से नाता तोड़ सरकार बनाने प्रस्ताव भेजे शिवसेना - नवाब मलिक 

एनडीए से नाता तोड़ सरकार बनाने प्रस्ताव भेजे शिवसेना - नवाब मलिक 

Tejinder Singh
Update: 2019-11-10 14:53 GMT
एनडीए से नाता तोड़ सरकार बनाने प्रस्ताव भेजे शिवसेना - नवाब मलिक 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में सरकार बनाने के लिए शिवसेना को सहयोग देने को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि शिवसेना पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से बाहर निकलने का फैसला करें। बाद में शिवसेना राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को गठबंधन के लिए प्रस्ताव भेजें। इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के नेता एक साथ बैठक कर समर्थन शिवसेना को समर्थन देने के बारे में फैसला करेंगे। रविवार को पत्रकारों से बातचीत में मलिक ने कहा कि 12 नवंबर को पार्टी के विधायकों की बैठक होगी। इसके बाद ही शिवसेना के समर्थन के संबंध में अंतिम फैसला होगा। मलिक ने कहा कि शिवसेना को अपनी भूमिका स्पष्ट करनी पड़ेगी कि उनका भाजपा से अब कोई संबंध नहीं है।

शिवसेना का एनडीए से बाहर निकलने का घोषणा करनी पड़ेगी। शिवसेना केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अरविंद सावंत का इस्तीफा दिलवाएं। मलिक ने कहा कि ऐसा नहीं चलेगा कि शिवसेना केंद्र में एनडीए सरकार में बनी रहे और प्रदेश में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का समर्थन हासिल करने की कोशिश करे। इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि शिवसेना को समर्थन देने को लेकर कांग्रेस से कोई अधिकृत जानकारी मुझे नहीं मिली है। इसलिए मैं समर्थन के बारे में अभी कुछ नहीं कहूंगा।

 

Tags:    

Similar News