प्रतिभा पाटिल के सत्कार समारोह में भाजपा को शिवसेना का करारा जवाब

प्रतिभा पाटिल के सत्कार समारोह में भाजपा को शिवसेना का करारा जवाब

Tejinder Singh
Update: 2019-12-18 16:31 GMT
प्रतिभा पाटिल के सत्कार समारोह में भाजपा को शिवसेना का करारा जवाब

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र की महिला को प्रतिभाताई पाटिल को जब राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया। तो शिवसेना के प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने रांकापा नेता शरद पवार की सुनी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार के विरोध में मतदान किया। एक बार नहीं बल्कि ऐसा दो बार हुआ, जब बाला साहेब ने पवार की बात सुनी, तो मैं क्यों ना सुनता। यह बात मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान विभागीय केन्द्र  के तत्वावधान में आयोजित सत्कार समारोह में कही। वे डॉ.वंसतराव देशपांडे सभागृह में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल शेखावत, उनके पति देवी सिंह शेखावत, विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले, राकांपा प्रमुख शरद पवार, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितिन राऊत, बालासाहेब थोरात, छगन भुजबल, सांसद कृपाल तुमाने, प्रफुल्ल पटेल, पूर्व सांसद विलास मुत्तेमवार, विधायक विकास ठाकरे, अनिल देशमुख, विजय वडेट्टीवार, गिरीश गांधी, अनिल अहीरकर आदि उपस्थित थे।

राकांपा प्रमुख पवार ने कहा कि प्रतिभाताई को जब उम्मीदवार बनाया गया, तो उस समय पहले राज्यपालों की सूची मंगवाई गई। इसी बीच प्रतिभाताई का नाम सामने आया तो सभी ने कहा कि पहली बार कोई महिला राष्ट्रपति बनना चाहिए। सभी ने कहा कि सामने के ओर से भैराे सिंह शेखावत हैं, तो हमने कहा कि हमारी ओर से भी प्रतिभा पाटिल शेखावत है। इसके बाद शिवसेना प्रमुख बालासाहेब से बात हुई तो उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की महिला हैं, इस विषय पर कोई चर्चा करने की जरुरत है, हमारा खुला समर्थन है।

Tags:    

Similar News