नागपुर के मेयो अस्पताल से छह कोरोना मरीज डिस्चार्ज, अबतक 30 मरीज हुए ठीक

नागपुर के मेयो अस्पताल से छह कोरोना मरीज डिस्चार्ज, अबतक 30 मरीज हुए ठीक

Tejinder Singh
Update: 2020-04-27 08:54 GMT
नागपुर के मेयो अस्पताल से छह कोरोना मरीज डिस्चार्ज, अबतक 30 मरीज हुए ठीक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। छह और मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ ही शहर में कोविड 19 के 30 मरीज ठीक हो चुके हैं। सोमवार को मेयो से छह मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। डिस्चार्ज हुए मरीजों में जबलपुर के चार, कामठी के लुंबिनी नगर का एक और एक मरीज सतरंजीपुरा शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि नागपुर में आयोजित जमात के कार्यक्रम में शामिल होने आए 62 में सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेयो में भर्ती किया गया था। जबकि बाकी अन्य की रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्होंने क्वारंटाइन पीरियड भी पूरा कर लिया है। इदारा ए तहफिजुल कुरान लाल बिल्डिंग के सचिव अब्दुल बारी पटेल ने बताया कि डिस्चार्ज हुए जबलपुर के चारों मरीज को फिलहाल उनके रिश्तेदार के घर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि उनके जबलपुर जाने के बारे में जिलाधिकारी निर्णय लेंगे। 

 

Tags:    

Similar News