मध्यप्रदेश से लाया जा रहा लाखों का तंबाकू जब्त, कार का रजिट्रेशन होगा कैंसिल

मध्यप्रदेश से लाया जा रहा लाखों का तंबाकू जब्त, कार का रजिट्रेशन होगा कैंसिल

Tejinder Singh
Update: 2018-09-28 17:13 GMT
मध्यप्रदेश से लाया जा रहा लाखों का तंबाकू जब्त, कार का रजिट्रेशन होगा कैंसिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अन्न व आैषधि प्रशासन (एफडीए) विभाग ने स्टेट एक्साइज के साथ मिलकर आधी रात के बाद मध्यप्रदेश के छिंदवाडा से झायलो कार में नागपुर आ रहा 5 लाख 69 हजार 450 रुपए का सुगंधित तंबाकू व पानमसाला सावनेर के पास पकड़ा।एफडीए ने गुप्त सूचना के आधार पर स्टेट एक्साइज के साथ मिलकर जिले के सावनेर तहसील में छिंदवाडा से आ रही कार क्र. एमएच, 31, इए. 1497 पकड़ी आैर उसमें छिपाकर लाया जा रहा सुगंधित तंबाखु व पानमसाला जब्त किया। एफडीए ने सुगंधित तंबाकू बाबा ब्लैक, बागबान 138, बागबान 47, रिमझिम, वी-1 व पानमसाला रजनीगंधा जब्त किया। एफडीए ने कुल 254 किलो माल जब्त किया, जिसकी कीमत 5 लाख 69 हजार 450 रुपए बताई गई। 

एफडीए ने कार जब्त करने के साथ ही कार का पंजीयन व वाहन चालक सुनील बुधाजी भिमटे का ड्राइविंग लाइसेंस  निलंबित करने की गुजारिश आरटीआे से की है। महाराष्ट्र में सुगंधित तंबाखु के बिक्री व परिवहन पर प्रतिबंध है। एफडीए के सह आयुक्त शशिकांत केकरे के मार्गदर्शन व सहायक आयुक्त मिलिंद देशपांडे, के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनंत चौधरी, अभय देशपांडे ने कार्रवाई की।

Similar News