सतना: कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 2310 व्यक्ति स्वस्थ हुये

सतना: कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 2310 व्यक्ति स्वस्थ हुये

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-10 09:33 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सतना। सतना जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण और बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिये जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही राज्य स्तर द्वारा जारी किये गये सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को जिले में कोरोना वायरस के 17 नए मरीज प्राप्त हुए तथा 16 मरीज स्वस्थ्य हुए। अब तक कुल 2410 पॉजीटिव मरीज पाये गये हैं। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 2310 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 62 है। कोरोना संबंधी जानकारी/परामर्श हेतु कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर के टोल फ्री नंबर 07672-1075 पर संपर्क किया जा सकता है।

Similar News