बेसहारा महिला के लिए पन्ना के समाजसेवीयों ने निभाया परिवार का दायित्व

पन्ना बेसहारा महिला के लिए पन्ना के समाजसेवीयों ने निभाया परिवार का दायित्व

Ankita Rai
Update: 2022-05-13 11:10 GMT
बेसहारा महिला के लिए पन्ना के समाजसेवीयों ने निभाया परिवार का दायित्व

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना के समाजसेवियों ने एक अनाथ महिला के साथ दरियादली दिखाते हुए उसका पुन: विवाह कर घर बसवाया।  हिंदू जागरण मंच के योगेंद्र भदौरिया एवं बिहारी जी मंदिर के पुजारी अरुण गंगेले ने मानवता का परिचय देते हुए बंजारा समाज की एक महिला जो की पन्ना के रानीगंज मोहल्ले की रहने वाली है जिसके माता-पिता का निधन विगत 5 वर्ष पूर्व हो गया था माता पिता के निधन के कुछ वर्ष बाद इस महिला का पति का भी निधन हो गया था। जिससे यह महिला अपने आप को असहाय लाचार महसूस करने लगी। पति के निधन के बाद महिला मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रही थी इस महिला की जानकारी जैसे ही पन्ना के समाजसेवी योगेंद्र भदौरिया एवं बिहारी जी मंदिर के पुजारी अरुण गंगेले को लगी तो इन्होंने इस महिला का घर बसाने का प्रयास किया जिसमें इनके सहयोग में छोटे लाल साहू, रज्जू, विजय सिंह, विक्रम, मनोज कुमार, मोहित एवं लालू ने इस नेक कार्य में अपना पूरा सहयोग प्रदान किया एवं महिला का विवाह करवाकर उसका घर बसा दिया। महिला का विवाह पन्ना नगर मे स्थित बिहारी जू मंदिर मे पूरी रीति रिवाज के साथ करवाया गया। शहडोल जिले के व्यवहारी ग्राम के रहने वाले युवक के साथ महिला का विवाह संपन्न कराया गया।

जिसमें बिहारी जी मंदिर के पुजारी पंडित अरुण गंगेले ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न करवाया। जिसके बाद समाजसेवियों ने वर पक्ष को टीका लगाते हुए अभिनंदन करते हुए वर पक्ष को उपहार दिए गए। इसके उपरांत पन्ना के केसरवानी स्वीट के द्वारा वर पक्ष से आए बारातियों को भोजन करवाकर विदा कराई गई। इन समाजसेवियों ने इस महिला के लिए एक परिवार का फर्ज निभाया है। इनके द्वारा किए गए कार्य को पन्ना शहरवासियों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। अपना घर बसा देखते हुए महिला की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। इस महिला के लिये ये समाजसेवी उसके माता-पिता का रूप बनकर आए। विदा लेते वक्त महिला की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और महिला ने भी इन समाजसेवियों को से अपने माता-पिता की तरह भेंट करते हुए विदाई ली। इन समाजसेवियों ने पन्ना जिलेवासियों से अपील की है कि ऐसे नेक कार्य में आप भी आगे आएं जिससे ऐसे असहाय लोगों की मदद हो सके।


 

Tags:    

Similar News