सोलर पावर से जगमग होगा मैहर का मां शारदा धाम 

सोलर पावर से जगमग होगा मैहर का मां शारदा धाम 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-22 09:18 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

 बिजली बिल में हर माह होगी 2 लाख 30 हजार की बचत 
डिजिटल डेस्क सतना।
 मैहर का मां शारदा धाम जल्द ही सोलर पावर से जगमग होगा। मंदिर प्रबंधन ने ऊर्जा विकास निगम को प्रस्ताव भेजा है। ये तकरीबन 1 करोड़ 32 लाख का प्रोजेक्ट है। सोलर पैनल लगने के बाद मैहर के देवी धाम में  बिजली बिल के खर्च में होने वाली राशि में से हर माह 2 लाख 30 हजार 400 रुपए  की बचत होगी।  मैहर के देवीधाम में प्रतिमाह औसतन 2 लाख 66 हजार का बिल आता है।  इस अवधि में  33299 यूनिट बिजली का उपयोग होता है। सोलर पैनल लगने के बाद सिर्फ 36 हजार का मासिक बिल आएगा। ऊर्जा विकास निगम के कार्यपालन यंत्री एसएस गौतम का कहना है कि सोलर प्लांट का सारा खर्च मंदिर प्रबंधन उठाएगा। इस रकम की भरपाई महज 3 साल में हो जाएगी।  
240 किलोवाट के आसार 
मैहर मंदिर प्रबंधन ने 278 किलोवाट ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूपटाप पावर प्लांट लगाने का प्रस्ताव भेजा था  लेकिन प्रावधान है कि जितनी क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा है, उसकी लगभग एक तिहाई क्षमता का ही प्लांट लगाया जा सकता है। यहां 800 किलोवाट का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। लिहाजा यहां अधिकतम 240 किलोवाट की क्षमता का ही सोलर रूपटाप प्लांट लगाया जा सकता है। 
जगह का संकट नहीं 
 मैहर धाम में 240 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाने के लिए 24 हजार वर्गफिट   जगह की जरूरत पड़ेगी। मंदिर प्रबंधन ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार मैहर देवी धाम में 50 हजार वर्गफिट की जगह है। कुल मिलाकर मैहर धाम में सोलर प्लांट लगाने की जगह की कमी नहीं पड़ेगी। सूत्रों के अनुसार एक किलोवाट के लिए 100 वर्गफिट जगह की आवश्यकता पड़ती है।
इन्हें मिलेगा कनेक्शन :---- 
मैहर धाम में सोलर पैनल लगाने का काम पूरा होने के बाद ऊपर देवी मंदिर के अलावा नीचे के कई स्थल सोलर बिजली से जगमग होंगे। जिन स्थलों को सोलर बिजली से रोशन किया जाना है, उनमें  अखाड़ा , पंप हाउस, बंधा विद्यालय,   नन्हाताल पंप हाउस, वीआईपी कार पार्किंग , सेकंड राउंड स्ट्रीट लाइट, मंदिर स्ट्रीट लाइट , आल्हाताल ,  नर्सरी पंप हाउस, हाई मास्क लाइटस, कंट्रोल रुम,  बंधा स्ट्रीट लाइट,  यात्री निवास नंबर-3,  प्राथमिक चिकित्सालय ,  स्टोर पार्किंग, बंधा फस्र्ट राउंड स्ट्रीट , सीईओ गैरिज, यात्री निवास नंबर-2 और नई पुलिस चौकी  शामिल हैं।
 

Tags:    

Similar News