मुंबई में अंतिम संस्कार के लिए 6 से 16 घंटे की वेटिंग, सोमैया ने किया श्मशान का वीडियो किया ट्वीट

मुंबई में अंतिम संस्कार के लिए 6 से 16 घंटे की वेटिंग, सोमैया ने किया श्मशान का वीडियो किया ट्वीट

Tejinder Singh
Update: 2020-06-11 16:21 GMT
मुंबई में अंतिम संस्कार के लिए 6 से 16 घंटे की वेटिंग, सोमैया ने किया श्मशान का वीडियो किया ट्वीट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में कोरोना से मौत के बढ़ते मामलों के बीच अब शवों को जलाने के लिए श्मशान में 6 से 16 घंटे तक का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने यह दावा करते हुए मरीन लाइंस के चंदनवाड़ी श्मशान का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें उसके बाहर कई एम्बुलेंस खड़ी दिख रही है। सोमैया ने कहा कि मुंबई में अग्निदाह के लिए भी वेटिंग है। भाजपा नेता ने कहा कि चाहे मरीन लाइंस इलाका हो, कांदिवली हो, भांडुप या घाटकोपर सभी इलाकों के हालात एक जैसे है। शव जलाने के लिए मृतकों के परिजनों को 6 से 16 घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा है। कोरोना का कहर पूरी मुंबई पर छा गया है। बता दें की बुधवार को मुंबई में सिर्फ कोरोना संकमण के चलते रिकॉर्ड 97  लोगों की मौत हुई थी। जबकि महानगर में कोरोना ग्रस्तों की कुल संख्या 52 हजार के पार पहुंच गई है।

अस्पताल के खिलाफ शिकायत

महानगर के शताब्दी अस्पताल से इलाज के दौरान गायब हुए 80 वर्षीय विठ्ठल मुले के परिजनों ने कुरार पुलिस स्टेशन में अस्पताल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कांदिवली के शताब्दी अस्पताल में भर्ती मुले की बोरीवली स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर लाश मिली थी। मुले के परिजनों के साथ भाजपा नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया भी पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। मुले के परिजनों ने पुलिस से मांग की कि वे इस बात की छानबीन करें कि अस्पताल में भर्ती मुले बोरीवली रेलवे स्टेशन पर कैसे पहुंच गए।  

Tags:    

Similar News