भंडारा में कोरोना नियमों के साथ खुली कुछ प्राथमिक शालाएं

स्कूल खुले भंडारा में कोरोना नियमों के साथ खुली कुछ प्राथमिक शालाएं

Tejinder Singh
Update: 2021-12-02 13:18 GMT
भंडारा में कोरोना नियमों के साथ खुली कुछ प्राथमिक शालाएं

डिजिटल डेस्क, भंडारा। लगभग डेढ़ वर्ष के लंबे अंतराल के बाद जिले के ग्रामीण तथा शहरी परिसर में बुधवार, 1 दिसंबर से प्राथमिक शालाओं की कक्षा पहलीं से कक्षा चौथी की कक्षाएं पूर्ववत शुरू हुई हैं। इस समय अनेक स्थानों पर कोरोना नियमों के साथ कुछ शालाएं पूर्ववत शुरू हुई तो कुछ शालाएं बंद रही। दरअसल, सोमवार शाम को राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश प्राप्त होने से शिक्षा विभाग की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली सभा मंगलवार को नहीं हो सकी। इसलिए बुधवार को जिले के ग्रामीण तथा शहरी परिसर की कुछ शालाएं शुरू तो कुछ बंद रहीं। इस संबंध में जिला परिषद शालाओं के शिक्षकों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि शाला के पहले दिन विद्यार्थी उत्साह के साथ स्कूल पहुंचे थे, लेकिन जिन शालाओं में विद्यार्थी नहीं पहुंचने पर कोरोना का भय बताया जा रहा है। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर ने जिले मंे कहर बरपाया था। इसका भय अभी भी लोगों में है। ऐसे में कोरोना के ओमिक्रोन के संक्रमण को लेकर आ रही खबरों के कारण जिले के लोग काफी भयभीत है। इस कारण अनेक अभिभावकों ने अपने पाल्यों को स्कूल नहीं भेजने में ही भलाई समझ रहे है। हालांकि, यह स्थिति हर जगह नहीं है। वहीं जों शालाएं शुरू हुई उनमें कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा हंै। जिसके तहत बुधवार को शुरू हुई जिले की कुछ शालाओं में अभिभावकों की अनुमति के पश्चात ही विद्यार्थियों को शाला में प्रवेश दिया गया।

Tags:    

Similar News