एलटीटी-नागपुर के बीच 12 को विशेष ट्रेन, शालीमार हुई 6 घंटे लेट, बम की अफवाह से भी हड़कंप

एलटीटी-नागपुर के बीच 12 को विशेष ट्रेन, शालीमार हुई 6 घंटे लेट, बम की अफवाह से भी हड़कंप

Tejinder Singh
Update: 2019-11-08 17:11 GMT
एलटीटी-नागपुर के बीच 12 को विशेष ट्रेन, शालीमार हुई 6 घंटे लेट, बम की अफवाह से भी हड़कंप

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। त्योहारों के बाद लगातार बढ़ती वेटिंग लिस्ट के कारण रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें चलाई हैं। एलटीटी-नागपुर में भी लंबी वेटिंग लिस्ट बन रही है। भीड़ और प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेल प्रशासन ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस-नागपुर के बीच 1 फेरी विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन में कुल 22 कोच रहेंगे, जिसमें 2 तृतीय वातानुकूलित, 14 शयनयान, 4 साधारण द्वितीय श्रेणी, 2 एसएलआर कोच होंगे।

समय सारिणी 

02021 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-नागपुर सुपरफास्‍ट विशेष ट्रेन : लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस से मंगलवार, 12 नवंबर को 16.40 बजे छूटकर कल्‍याण आगमन 17.17, प्रस्‍थान 17.20, ईगतपुरी आगमन 20.00, प्रस्थान 20.05, नाशिक आगमन 20.42, प्रस्‍थान 20.45, जलगांव आगमन 23.22, प्रस्‍थान 23.25, भुसावल आगमन 23.50, प्रस्‍थान 23.55, अकोला (दूसरे दिन) आगमन 1.50, प्रस्‍थान 1.53, बडनेरा आगमन 3.27, प्रस्‍थान 3.30, वर्धा आगमन 4.40, प्रस्‍थान 4.43 एवं नागपुर आगमन सुबह 6.40 बजे होगा।

Tags:    

Similar News