पुलगांव और हिंगणघाट स्टेशनों पर विशेष ट्रेनों का हो ठहराव - सांसद तड़स

पुलगांव और हिंगणघाट स्टेशनों पर विशेष ट्रेनों का हो ठहराव - सांसद तड़स

Tejinder Singh
Update: 2021-02-04 15:53 GMT
पुलगांव और हिंगणघाट स्टेशनों पर विशेष ट्रेनों का हो ठहराव - सांसद तड़स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा सांसद रामदास तड़स ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से वर्धा के पुलगांव और हिंगणघाट रेलवे स्टेशनों पर विशेष रेलगाड़ियों का ठहराव देने का आग्रह किया है। उन्होने कहा कि कोविड-19 के चलते इन स्टेशनों पर गाड़ियों का ठहराव बंद होने से आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तड़स ने यह मसला गुरूवार को लोकसभा में नियम 377 के तहत उठाया। उन्होने कहा कि कोरोना काल में शुरू हुई विशेष रेल सेवा के तहत विशेष रेल गाड़ियों का पुलगांव स्टेशन पर गाड़ी संख्या 02809/02810, 0233/02834, 02655/02656, 02169/02170 एवं हिंगणघाट रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 02615/02616, 02655/02656 का ठहराव नहीं होने के कारण प्रवासी वर्ग को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि ये दोनों स्टेशन व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। अनेक रेल प्रवासी संगठन तथा सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले संस्थाओं ने ठहराव नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ऐसे में रेल मंत्री से आग्रह है कि वे प्रवासी वर्ग की मांग व इच्छा के मद्देनजर इन दोनों रेलवे स्टेशनों पर विशेष रेलगाड़ियों के ठहराव का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दें।
 

Tags:    

Similar News