नागपुर-नागभीड रेल मार्ग के लिए 12.53 करोड़, राज्य सरकार ने जारी की निधि  

नागपुर-नागभीड रेल मार्ग के लिए 12.53 करोड़, राज्य सरकार ने जारी की निधि  

Tejinder Singh
Update: 2021-03-26 16:35 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने प्रदेश की तीन अलग-अलग परियोजनाओं के लिए अपने हिस्से की निधि को वितरित करने की मंजूरी दी है। सरकार ने नागपुर-नागभीड नए रेल मार्ग के लिए 12.53 करोड़ रुपए निधि उपलब्ध कराने को मंजूरी दी है। यह निधि महाराष्ट्र रेलमार्ग इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास कंपनी (एमआरआईडीसी) को वितरित करने के लिए स्वीकृति दी गई है। सरकार के गृह विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। सरकार ने वर्धा-यवतमाल-नांदेड़ नए रेल मार्ग के लिए 55.49 करोड़ रुपए प्रदान किया है। जबकि अहमदनगर-बीड़-परली वैजनाथ नए रेल मार्ग के लिए 56.98 करोड़ रुपए की निधि वितरित की गई है। इन दोनों रेल परियोजनाओं के लिए निधि मध्य रेलवे के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के वित्तीय सलाहकार व मुख्य लेखाधिकारी के प्रस्ताव के अनुसार प्रदान की गई है। सरकार की ओर से तीनों रेल परियोजनाओं के लिए साल 2020-21 के बजट में आवंटित राशि में से उपलब्ध कराया गया है। 
 

Tags:    

Similar News