समर वेकेशन के लिए नागपुर से अतिरिक्त उड़ानें, कुछ ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

समर वेकेशन के लिए नागपुर से अतिरिक्त उड़ानें, कुछ ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

Tejinder Singh
Update: 2019-04-07 12:34 GMT
समर वेकेशन के लिए नागपुर से अतिरिक्त उड़ानें, कुछ ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यदि आप गर्मियों की छुट्टी में परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। संतरानगरी के डॉ.बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल, नागपुर से और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-2 से गर्मियाें की छुट्टियों को ध्यान में रखकर अतिरिक्त उड़ानें चालू की जा रही हैं।  

उड़ानें इस प्रकार हैं : मुंबई से इंडिगो का विमान क्रमांक-5388 अपने तय समय दोपहर 11.50 बजे उड़ान भरकर दोपहर 1.25 बजे नागपुर पहुंचेगा। यह विमान 15 अप्रैल से 15 जुलाई तक रहेगा। 

-नागपुर से इंडिगो का विमान क्रमांक 5389 दोपहर 3.30 बजे उड़ान भरकर शाम 5.05 बजे मुंबई पहुंचेगा। यह िवमान 15 अप्रैल से 15 जुलाई तक रहेगा। 
-इंडिगो का विमान क्रमांक मुंबई से रात 8.45 बजे उड़ान भरकर रात 10.20 बजे नागपुर पहुंचेगा। यह विमान 4 मई से 15 जुलाई तक अपनी सेवा देगा।
-नागपुर से मुंबई के लिए इंडिगो का विमान क्रमांक-5385 अपने तय समय सुबह 5 बजे मुंबई के िलए उड़ान भरकर सुबह 6.35 बजे मुंबई विमानतल पर पहुंचेगा। यह विमान सेवा 5 मई से 15 जुलाई तक रहेगी।

कुछ ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच

इसके अलावा ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। अप्रैल से मई तक यह अतिरिक्त कोच यात्रियों को राहत देंगे। विवाह समारोह कहें या छुटि्टयों के कारण घूमने-फिरने के उद्देश्य से ज्यादातर लोग आवागमन के लिए रेलवे का सहारा लेते हैं, जिसके चलते ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। गाड़ियों में लंबी प्रतीक्षा सूची बनी रहती है। इसे देखते हुए दपूम रेलवे ने कुछ गाड़ियों में एसी-3 व स्लीपर के अतिरिक्त कोच लगाए हैं, जिससे यात्रियों को राहत मिलना तय है। 

इन गाड़ियों में लगेंगे कोच

12905, 12906 पोरबंदर-हावड़ा-पोरबंदर एक्सप्रेस में एसी-3 कोच पोरबंदर से 7 अप्रैल से 30 मई तक व हावड़ा से 5 अप्रैल से 1 जून तक जोड़ा जाएगा। वही ट्रेन नंबर-12870, 12869 हावड़ा-सीएसटी-हावड़ा सप्ताहिक एक्सप्रेस में स्लीपर कोच हावड़ा से 5 अप्रैल को और सीएसटी से 7 अप्रैल को जोड़ा जाएगा। ट्रेन नंबर 12949, 12950 पोरबंदर-संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच पोरबंदर से 5 अप्रैल से व संतरागाछी से 7 अप्रैल को जोड़ा जानेवाला है। 

Tags:    

Similar News