रीवा से मुंंबई के बीच सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात शीघ्र 

रीवा से मुंंबई के बीच सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात शीघ्र 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-10 13:57 GMT
रीवा से मुंंबई के बीच सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात शीघ्र 

डिजिटल डेस्क सतना। संभागीय मुख्यालय रीवा से मुंबई के बीच  सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात इसी माह मिलने की उम्मीद है। रेल सूत्रों ने बताया कि जबलपुर रेल मंडल ने इस संबंध में तैयारियां शुरु कर दी हैं। माना जा रहा है इस नई गाड़ी के परिचालन का शेड्यूल तय होते ही इसे ग्रीन सिग्नल मिल जाएगा। उल्लेखनीय है, रीवा -मुंबई के बीच यह पहली सीधी यात्री गाड़ी होगी। यद्यपि मुंबई-हावड़ा रेल खंड पर स्थित सतना जंक्शन से मुंबई के लिए मौजूदा समय में 40यात्री गाडिय़ां उपलब्ध हैं। 
रीवा-इंदौर को बेस्ट मेंटीनेंस अवार्ड :-------
जबलपुर में शनिवार को आयोजित 65 वें  रेल सप्ताह समारोह में रीवा-इंदौर-रीवा सुपर फास्ट को बेस्ट मेंटीनेंस अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है। बेहतर साफ सफाई और संधारण कार्य के कारण रीवा से इंदौर के अंबेडकर नगर तक चलने वाली इस गाड़ी को पुरस्कार की श्रेणी में रखा गया। इसके अलावा भोपाल मंडल की भोपाल-इटारसी विंध्यांचल एक्सप्रेस भी इसी अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है। 
एडीएमई का तबादला :----

रेलवे के सतना जंक्शन में पदस्थ एडीएमई स्वप्निल पटेल इसी पद पर यहां से जबलपुर के लिए ट्रांसफर कर दिए गए हैं। इनकी जगह पर कटनी से कामरान अहमद को बतौर एडीएमई सतना भेजा गया है।   
 

Tags:    

Similar News