गंभीर मामलों में फरार अपराधियों की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश

पन्ना गंभीर मामलों में फरार अपराधियों की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश

Ankita Rai
Update: 2022-02-28 07:35 GMT
गंभीर मामलों में फरार अपराधियों की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना की उपस्थिति में जिला अभियोजन अधिकारी प्रवीण सिहं तथा रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल द्वारा पन्ना जिले के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों, नोडल आफीसरों, कोर्ट मोहर्रिर, चालानी मुंशी एवं संमंस वारण्ट शाखा के कर्मचारियों के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। प्रशिक्षण में उच्च न्यायालय, विभिन्न आयोगों, गृह विभाग तथा पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी किये गये परिपत्रो तथा आदेशों के संबंध में विस्तार से पुलिस कर्मचारियों को अद्यतन जानकारी प्रदान की गई। समाज के पिछड़ें एवं संवेदनशील वर्गो के प्रति घटित होने वाले अपराधों में विवेचना का स्तर सुधारने तथा अपराधियों की धरपकड़ करने और उनको सजा करवाने के संबंध में विस्तृत निर्देश दिये गये हैं। फरार तथा इनामी बदमाशों तथा उनके जमानतदारों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिये व्यूह रचना तैयार की गई। आने वाले समय में सम्मन वारण्ट की तामीली में पारदर्शिता लाने के लिये सतत मॉनीटरिंग करने और थाना में संधारित रजिस्टरों को अद्यतन करने, चालानी केस डायरियों में स्कूटनी पूर्ति कराने, न्यायालय से जारी होने वाले विभिन्न प्रकार के नोटिस संमंस वारण्ट आदि के नये प्रोफार्मा के संबंध में प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। इसके साथ ही जिला अभियोजन अधिकारी और रक्षित निरीक्षक के द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर निर्देश दिये गये।

Tags:    

Similar News