गर्भवती महिला की संदेहास्पद मौत - मौत के कारण स्पष्ट न होने पर पुलिस ने कराया पीएम

गर्भवती महिला की संदेहास्पद मौत - मौत के कारण स्पष्ट न होने पर पुलिस ने कराया पीएम

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-12 09:46 GMT
गर्भवती महिला की संदेहास्पद मौत - मौत के कारण स्पष्ट न होने पर पुलिस ने कराया पीएम

 डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। धमरटेकड़ी चौकी क्षेत्र के चूनाभट्टा की एक गर्भवती महिला को शनिवार देर रात परिजनों ने बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह स्पष्ट न होने पर पुलिस ने मामले को संदेहास्पद मानकर मृतका का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि कैलाशनगर चूनाभट्टा निवासी 23 वर्षीय दुर्गा पति जैकी वंशकार को शनिवार रात लगभग 4.30 बजे बेहोशी की हालत में परिजनों ने जिला अस्पताल लाया था। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्गा को नौ माह का गर्भ था। गर्भवती की मौत के कारण स्पष्ट न होने पर पुलिस मामले को संदेहास्पद मान रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतका का पीएम कराया है। रविवार को दो डॉक्टरों की टीम ने मृतका का पीएम किया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
आपस में भिड़ा परिवार-
मृतका के मायके पक्ष के लोगों में इस बात का आक्रोश था कि बेटी की मौत के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने उन्हें सूचना नहीं दी। इस बात पर दोनों परिवारों में अस्पताल परिसर में विवाद हुआ। पुलिस समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।
 

Tags:    

Similar News