प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का लाभ उठाएं

पन्ना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का लाभ उठाएं

Ankita Rai
Update: 2022-01-14 07:18 GMT
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का लाभ उठाएं

 डिजिटल डेस्क पन्ना। भारत सरकार के श्रम मंत्रालय द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना शुरू की गई है। योजना में 18 से 40 वर्ष के असंगठित श्रमिक प्रतिमाह 55 रूपये से 200 रूपये प्रीमियम जमा कर 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर न्यूनतम 3 हजार रूपये की मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। श्रम मंत्रालय द्वारा भी शेष 50 प्रतिशत प्रीमियम राशि जमा कराई जाती है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि योजना में नाम दर्ज करवाने के लिए सुविधा केन्द्रए सीएचसी केन्द्र अथवा लोक सेवा केन्द्र पर संपर्क कर सकते हैं। श्रमिक की आमदनी प्रतिमाह 15 हजार रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके अतिरिक्त आयकरदाता और किसी भविष्य निधि स्कीम का अभिदाता नहीं होना चाहिए।

Tags:    

Similar News