तेलंगाना पुलिस सागर से पकड़कर लायी ठगी करने वाली ईरानी गैंग को

तेलंगाना पुलिस सागर से पकड़कर लायी ठगी करने वाली ईरानी गैंग को

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-30 16:53 GMT
तेलंगाना पुलिस सागर से पकड़कर लायी ठगी करने वाली ईरानी गैंग को


 डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना।पांढुर्ना के शंकर नगर में न्यू चॉइस मिल्क सेंटर के संचालक को विदेशी करंसी दिखाकर 43 हजार की ठगी करने वाली ईरानी गैंग को तेलंगाना पुलिस ने सागर से गिरफ्तार किया है। पांढुर्ना से वारदात कर गैंग तेलंगाना के हैदराबाद पहुंची थी यहां भी इसी तरह की ठगी कर भाग रहे आरोपियों का पुलिस ने पीछा किया। आरोपियों की कार का पीछा कर रही तेलंगाना पुलिस को सागर में सफलता मिली। पुलिस ने ईरानी दंपती और दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तेलंगाना पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने पांढुर्ना में ठगी की वारदात कबूल की है।
बताया जा रहा है कि ईरानी दंपती और उनके साथियों ने पांढुर्ना की तरह हैदराबाद में एक दुकान में जाकर विदेशी करंसी दिखाकर अपनी बातों में उलझाया और उसके काउंटर से रुपए लेकर फरार हो गए। व्यापारी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। हरकत में आई तेलंगाना पुलिस ने कार से भाग रही ईरानी गैंग का पीछा किया। तेलंगाना पुलिस ने सागर तक आरोपियों का पीछा किया। सागर टोल नाके से पुलिस टीम ने ईरानी गैंग को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ईरानी गैंग ने पांढुर्ना में भी ठगी की थी। तेलंगाना पुलिस की सूचना पर पांढुर्ना पुलिस ने ईरानी गैंग को रिमांड पर लिया है।

Tags:    

Similar News