फडणवीस सरकार के दौरान हुए निवेश करार की समीक्षा करेगी ठाकरे सरकार

फडणवीस सरकार के दौरान हुए निवेश करार की समीक्षा करेगी ठाकरे सरकार

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-16 15:16 GMT
फडणवीस सरकार के दौरान हुए निवेश करार की समीक्षा करेगी ठाकरे सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य की ठाकरे सरकार फडणवीस सरकार के दौरान हुए उद्योग करार की समीक्षा करेगी। पिछले पांच वर्षों के दौरान ‘मैगनेटिक महाराष्ट्र’ और ‘मेक इन इंडिया’ के दौरान हुए औद्योगिक करार की समीक्षा की जाएगी। इसके लिए संबंधित देशों के वाणिज्य दुतावास के साथ चर्चा शुरु है। राज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने कहा कि पिछली सरकार ने कई करार किए थे पर उनमें से बहुत सी कंपनियों ने राज्य में उद्योग लगाने को लेकर उत्साह नहीं दिखाया। हम इसके कारणों का पता लगा रहे हैं। इसके लिए संबंधित देशों के वाणिज्य दूतावास से बातचीत शुरु है।

करार के बाद उद्योग न शुरु होने के कारणों का लगा रहे पता 

देसाई ने कहा कि अब निवेश करार करते समय इस बात की तसल्ली की जाएगी कि वास्तव में निवेश होने वाला है अथवा नहीं। उद्योगमंत्री ने कहा कि बीते सोमवार को विभिन्न देशों के 12 निवेशकों के साथ 16 हजार 30 करोड़ का करार हुआ है। उन्होंने दावा किया कि इन पर 100 फीसदी अमल होगा। पूरी तरह से तस्दीक करने के बाद ही ये करार किए गए हैं। आगामी 6 माह में ये उद्योग शुरु हो जाएंगे।    
 

Tags:    

Similar News