अधिवक्ता पर फर्जी अपराधिक प्रकरण के विरोध ने अभिभाषक संघ ने सौंपा ज्ञापन

पन्ना अधिवक्ता पर फर्जी अपराधिक प्रकरण के विरोध ने अभिभाषक संघ ने सौंपा ज्ञापन

Ankita Rai
Update: 2022-02-08 05:44 GMT
अधिवक्ता पर फर्जी अपराधिक प्रकरण के विरोध ने अभिभाषक संघ ने सौंपा ज्ञापन

डिजिटस डेस्क , पन्ना। पन्ना कोतवाली मे अभिभिाषक के विरूद्ध दर्ज अपराधिक प्रकरण को फर्जी बताते हुये जिला अभिभाषक संघ द्वारा कलेक्टर पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौपकर दर्ज प्रकरण मे अधिवक्ता प्रवीण खरे का नाम पृथक किये जाने की मांग की गई है अभिभाषक संघ द्वारा सौपे गये ज्ञापन मे बताया गया है अधिवक्ता प्रवीण खरे जिला न्यायालय पन्ना मे अधिवक्ता का कार्य करते है। पन्ना कोतवाली मे फरियादी महिला सिपंल सरकार द्वारा आईपीसी की धारा ४९८ दहेज प्रतिषेद्ध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है जिसमे उसके द्वारा अपनी सास, नन्द नन्दोई के अलावा अधिवक्ता प्रवीण खरे का नाम आरोपी मे जोडा गया है जबकि अधिवक्ता प्रवीण खरे का संबंधित प्रकरण से कोई संबंध नही है फरियादी द्वारा इस द्वेष भावना की वजह से प्रकरण मे नाम शामिल किया गया है क्योकि महिला के पति रजनीश खरे द्वारा फरियादी  ङ्क्षसपल सरकार के विरूद्ध पूर्व मे न्यायिक पृथकरण संबंधी मामला कुटुम्ब न्यायालय मे प्रस्तु़त किया था जिसमे अधिवक्ता प्रवीण खरे महिला के पति द्वारा प्रस्तुत प्रकरण मे उसे विधिक सलाकार के रूप मे कार्य कर रहा था। अधिवक्ता संघ द्वारा का दर्ज अपाराधिक प्रकरण  मे नाम शामिल करने के विरूद्ध निदा प्रस्ताव भी पारित किया गया है। जिसकी जानकारी ज्ञापन मे देते हुये अधिवक्ता प्रवीण खरे का नाम प्रकरण मे विलोपित करने की मांग की गई है प्रकरण मे नाम शीघ्र विलोपित नही होने पर अभिभाषक संघ द्वारा आन्दोलन की चेतावनी दी गई है। 

Tags:    

Similar News