सवा इंच बारिश में ही शहर बेहाल, गड्ढे में समाई कार

सवा इंच बारिश में ही शहर बेहाल, गड्ढे में समाई कार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-24 08:36 GMT
सवा इंच बारिश में ही शहर बेहाल, गड्ढे में समाई कार

ये कैसी स्मार्ट वर्किंग -  बेतरतीब और बिना प्लानिंग के चल रहे निर्माण कार्य बने मुसीबत, दरिया बनीं कई सड़कें
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
नगर निगम ने दावा किया था कि बारिश में शहर को डूबने नहीं दिया जाएगा। बुधवार को हुई महज 31.4 मिमी यानी सवा इंच की बारिश ने एक बार फिर इन दावों की पोल खोलकर रख दी। शहर में कई सड़कों पर पानी भर गया। दरिया बनीं कुछ सड़कों पर तो वाहन बहते-बहते बचे। तीन पत्ती चौराहे पर तो एक कार ही सीवर के गड्ढे में समा गई। लोगों ने कहा कि बातें स्मार्ट सिटी की चल रही हैं। करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं लेकिन हालात देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा है कि शहर में कोई भी कार्य प्लानिंग के तहत किया जा रहा है। अधिकारियों की अदूरदर्शिता और लापरवाही का खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है। बुधवार को पूरे दिन मौसम लगभग खुला रहा। शाम करीब 6 बजे से बारिश का क्रम शुरू हो गया है। करीब एक घंटे तक बारिश हुई। दीक्षितपुरा, दमोहनाका, बलदेवबाग, गोलबाजार समेत अन्य क्षेत्रों में सड़कें दरिया बन गईं। तीन पत्ती चौराहे पर तो एक कार ही बेतरतीब ढंग से बने सीवर के गड्ढे में समा गई। सौभाग्य से कार सवार किसी को भी गंभीर चोटें नहीं पहुँचीं लेकिन जिस सड़क पर इतना गहरा गड्ढा किया गया है, उस पर यातायात कैसे संचालित हो गया, यह सवाल लोगों को परेशान कर रहा है। 
मकान का छज्जा गिरा- बारिश के दौरान अधारताल जैन मंदिर के पास स्थित सीमा शुक्ला के मकान का छज्जा उनकी कार और स्कूटी पर गिर गया। वहीं ब्यौहारबाग के पास सड़क किनारे एक पेड़ गिर गया, जिससे यातायात बाधित हुए।

Tags:    

Similar News