धरमसागर तालाब से सीपेज रोकने के लिये प्रमुख अंभियंता को मंत्री ने भेजी चिट्ठी

पन्ना धरमसागर तालाब से सीपेज रोकने के लिये प्रमुख अंभियंता को मंत्री ने भेजी चिट्ठी

Ankita Rai
Update: 2022-05-18 12:08 GMT
धरमसागर तालाब से सीपेज रोकने के लिये प्रमुख अंभियंता को मंत्री ने भेजी चिट्ठी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के प्राचीन धरमसागर तालाब से पानी के सीपेज को रोकने के लिये पन्ना विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने मध्य प्रदेश जल संसाधन विभाग के प्रमुख अंभियंता तथा मध्य प्रदेश नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त को पत्र लिखा है तथा तालाब से काफी मात्रा में पानी का सीपेज रोकने के लिये ट्रीटमेन्ट कराये जाने को लेकर व्वरित रूप से कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। मंत्री श्री सिंह द्वारा भेजे गये पत्रों में जानकारी दी गई हेै। धरमसागर तालाब जिसका पानी का उपयोग शहरवासियों को पेयजल आपूर्ति के लिये किया जाता है। इस तालाब का पूर्व में गहरीकरण का कार्य हुआ था गहरीकरण के कार्य के दौरान तालाब की काली मिट्टी निकल गई और बारिश में जब पानी भरा तो तालाब से काफी मात्रा में नियमित रूप से पानी के सीपेज होने की स्थिति सामने आई सीपेज होने की वजह से हर साल भारी मात्रा में तालाब का पानी निकलकर बर्बाद चला जाता है। जिसके चलते जल संकट की समस्या शहरवासियों के सामने पड़ी हुई है। प्राचीन तालाब में हर वर्ष पानी के रिसाव की स्थिति में बढ़ोत्तरी हो रही है यदि समय रहते तालाब से पानी के सीपेज का ट्रीटमेन्ट कर बंद नही कराया जाता तो यह तालाब के लिये भी खतरे की स्थिति बन सकती है। 
 

Tags:    

Similar News