Suicide: माता-पिता देखते रह गए और बेटे ने छत से लगा दी छलांग

Suicide: माता-पिता देखते रह गए और बेटे ने छत से लगा दी छलांग

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-22 11:18 GMT
Suicide: माता-पिता देखते रह गए और बेटे ने छत से लगा दी छलांग

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मां खिड़की से देखते रह गई और बेटे ने इमारत से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटित प्रकरण को लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। फिलहाल प्रकरण को एमआईडीसी थाने में आकस्मिक मृत्यु के तौर पर दर्ज किया गया है। महाजनवाड़ी स्थित नीलगिरी अपार्टमेंट कांचनगंगा 2 निवासी आयुष क्षीरसागर भोयर (17) कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत था। रविवार के तड़के पौने छह बजे के दौरान आयुष अपनी मां को यह बोलकर घर से बाहर निकला था कि वह सुबह की सैर करने जा रहा है, लेकिन घर से बाहर निकलने के बाद अपने अपार्टमेंट की छत पर गया। उसके पीछे-पीछे उसके पिता भी छत पर जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे थे, लेकिन पिता के हाथ लगने के पहले ही आयुष ने छत से छलांग लगा दी और अपार्टमेंट की पार्किंग में सिर के बल गिरा पड़ा। उसे गिरते हुए उसकी मां ने खिड़की से देखा और वह दौड़ते हुए घर के बाहर आई। इसके बाद तत्काल आयुष को निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान आयुष ने दमतोड़ दिया।

सीसीटीवी और मोबाइल की पड़ताल की
घटित प्रकरण को लेकर निरीक्षक हेमंत खराबे ने बताया है कि घटना को पुलिस से छुपाने का प्रयास किया गया, जिससे मामले की गंभीरता बढ़ गई है। इस बीच अस्पताल में मिली सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। आयुष के मोबाइल की भी जांच पड़ताल की गई। पहले पुलिस को यही लग रहा था कि संभवत: पब्जी या अन्य किसी मोबाइल गेम के चक्कर में आयुष ने अपनी जान गंवाई है, लेकिन पड़ताल के दौरान ऐसा कुछ भी पुलिस के हाथ नहीं लगा। सदमे में होने से घटित प्रकरण के बारे में कुछ ज्यादा बताने की स्थिति में परिजन नहीं थे। जिससे घटना के कारणों का खुलासा नहीं हुआ, लेकिन घटना को लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस बीच प्रकरण दर्ज किया गया है, जांच जारी है।

Tags:    

Similar News