एक्सीडेंट की कहानी गढ़कर जेवर व नकदी हड़पने वाला पकड़ाया

एक्सीडेंट की कहानी गढ़कर जेवर व नकदी हड़पने वाला पकड़ाया

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-16 09:19 GMT
एक्सीडेंट की कहानी गढ़कर जेवर व नकदी हड़पने वाला पकड़ाया

दोस्ती में युवती से दगाबाजी करने वाला एक आरोपी अभी भी फरार  
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
फेसबुक पर एक 18 वर्षीय युवती को अपना दोस्त बताने वाले युवक ने दोस्ती में दगाबाजी करते हुए खुद का एक्सीडेंट होने का ड्रामा किया और युवती से इलाज के नाम पर 5 तोला वजनी सोने के जेवर व 85 हजार रुपये ले लिए। कुछ समय बाद युवती को जब अपने साथ हुई दगाबाजी का पता चला तो उसने अपने परिजनों को अवगत कराते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उक्त मामले में फरार 3 हजार के इनामी आरोपी हिमांशु रजक को पुलिस ने दबोच लिया है। सूत्रों के अनुसार सिविल लाइन थाने में नवंबर 2019 में  18 वर्षीय युवती ने शिकायत देकर बताया था कि उसकी फेसबुक पर अनित पांडे निवासी कांचघर से दोस्ती हुई थी। अनित के अन्य दोस्त जयेश वर्मा, हिमांशु रजक व राजेश श्रीवास आदि थे। एक दिन हिमांशु ने फोन करके बताया कि अनित पांडे का एक्सीडेंट हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के लिए पैसों की जरूरत है। उसने अनित व हिमांशु के कहने पर किसी मीना साहनी नामक महिला के खाते में 85 हजार रुपये दिए थे। इसके बाद उसे इलाज के लिए नागपुर ले जाने व ऑपरेशन के लिए पैसों की जरूरत बताई जिस पर उसने अपनी माँ के 5 तोला वजनी सोने के कंगन उन्हें दिए थे। कुछ समय बाद उसे पता चला कि उसे धोखा देकर पैसे व जेवर लिए गये हैं तो उसने अनित से बात की तो अनित ने उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया था। उक्त मामले में फरार आरोपी हिमांशु व अनित की गिरफ्तारी पर 3-3 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है वहीं अनित की अभी भी तलाश जारी है।

Tags:    

Similar News