ठग गिरोह ने कई राज्यों में फैला रखा था जाल - करोड़ों रुपये की चैरिटी का देते थे झांसा

ठग गिरोह ने कई राज्यों में फैला रखा था जाल - करोड़ों रुपये की चैरिटी का देते थे झांसा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-12 08:37 GMT
ठग गिरोह ने कई राज्यों में फैला रखा था जाल - करोड़ों रुपये की चैरिटी का देते थे झांसा

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  ट्रस्ट एवं एनजीओ को विदेश से करोड़ों रुपये लाकर देने का लालच देकर उनसे लाखों की ठगी करने वाला गिरोह न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात में भी लोगों के साथ ठगी कर चुका है।  इस शातिर गिरोह द्वारा जिन लोगों को ठगा गया है उनके सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। इस गिरोह ने कई सदस्य केवल लोगों को फाँसने का काम करते थे जिनमें अधारताल क्षेत्र में रहने वाला डॉ. होमनाथ ठाकुर भी शामिल है। 
 होमनाथ ने ही तनवीर सलूजा को 25 करोड़ रुपये चैरिटी के लिए दिये जाने का लालच देकर 7 लाख रुपये की ठगी की थी। तनवीर से पहले 5 लाख और फिर दो लाख नकद लिये गए थे। इसके अलावा उससे दस लाख की और डिमांड की गई थी।  गिरोह में शामिल 9 सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद यह खुलासा हुआ है कि यह गिरोह केवल ठगने का ही काम करता था।  इस मामले में मदन महल गुरुद्वारे के पीछे रहने वाले तनवीर सिंह सलूजा ने गढ़ा थाने में लिखित शिकायत दी थी। 20 सितम्बर को उसकी मुलाकात डॉ. एचएन ठाकुर से हुई थी। अधारताल धनी की कुटिया के पास रहने वाले डॉ. ठाकुर ने पुलिस को यह भी बताया है कि उन्होंने और भी लोगों को फाँसने की कोशिश की है।
 

Tags:    

Similar News