एडीआर रिपोर्ट खुलासा : तीसरे चरण के 64 उम्मीदवारों पर गंभीर मामले दर्ज, 109 उम्मीदवार करोड़पति

एडीआर रिपोर्ट खुलासा : तीसरे चरण के 64 उम्मीदवारों पर गंभीर मामले दर्ज, 109 उम्मीदवार करोड़पति

Tejinder Singh
Update: 2019-04-24 16:37 GMT
एडीआर रिपोर्ट खुलासा : तीसरे चरण के 64 उम्मीदवारों पर गंभीर मामले दर्ज, 109 उम्मीदवार करोड़पति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के 17 सीटों पर उतरे 320 उम्मीदवारों में से 89 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं। जिसमें से 64 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं। इसमें हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की तरफ से उम्मीदवारों के हलफनामे के विश्लेषण में यह जानकारी सामने आई है। राज्य में चौथे चरण की 17 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। एडीआर के अनुसार वंचित बहुजन आघाडी के 17 में से 5, बहुजन समाज पार्टी के 15 में से 4 उम्मीदवार, शिवसेना के 10 में से 4, कांग्रेस के 9 में से 1, भाजपा के 7 में से 3, राष्ट्रवादी कांग्रेस के 7 में से 2 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हैं।

करोड़पति हैं 109 उम्मीदवार

एडीआर के अनुसार चुनावी अखाड़े में उतरे 109 उम्मीदवार करोड़पति हैं। शिवसेना के सभी 10, कांग्रेस के सभी 9, राष्ट्रवादी कांग्रेस के सभी 7, भाजपा के सभी 7, वंचित बहुजन आघाडी के 17 में से 6 और बहुजन समाज पार्टी के 15 में से 6 उम्मीदवारों सहित कई अन्य उम्मीदवार करोड़पति हैं। जबकि 2 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है। 

भोसले सबसे समृद्धिशाली, 64 करोड़ के मालिक हैं पासी  

चौथे चरण के प्रत्याशियों में सबसे अधिक संपत्ति वंचित बहुजन आघाडी के दक्षिण-मध्य मुंबई से उम्मीदवार संजय भोसले के पास है। भोसले के पास 125 करोड़ रुपए की संपत्ति है। शिवसेना के मावल सीट उम्मीदवार श्रीरंग बारणे की संपत्ति 102 करोड़ रुपए है। उत्तर–मध्य मुंबई सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया दत्त की संपत्ति 96 करोड़ रुपए है। जबकि उत्तर मुंबई सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर की संपत्ति 68 करोड़ रुपए, नाशिक सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार समीर भुजबल की संपत्ति 65 करोड़, उत्तर-पश्चिम मुंबई सीट से सपा उम्मीदवार सुभाष पासी के 64 करोड़ रुपए के मालिक हैं। 
 

Tags:    

Similar News