राहुल गांधी पर टिप्पणी से नाराज हुए थोरात, बोले - शरद पवार ने कम आंका

राहुल गांधी पर टिप्पणी से नाराज हुए थोरात, बोले - शरद पवार ने कम आंका

Tejinder Singh
Update: 2020-12-07 14:59 GMT
राहुल गांधी पर टिप्पणी से नाराज हुए थोरात, बोले - शरद पवार ने कम आंका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष तथा राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर नाराजगी जताई है। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में थोरात ने कहा कि हम पवार की वरिष्ठता को मान्य करते हैं। लेकिन पवार राहुल को समझन में कम पड़ गए।  थोरात ने प्रदेश कांग्रेस की कार्याध्यक्ष तथा महिला व बाल विकास मंत्री यशोमती ठाकुर के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने सहयोगी दलों के नेताओं को चेताते हुए कहा था कि यदि राज्य में स्थिर सरकार चाहते हैं तो कांग्रेस नेतृत्व पर टिप्पणी करना बंद कीजिए। थोरात ने कहा कि यशोमती ने जो बयान दिया है, वह कांग्रेसियों की भावना है। थोरात ने कहा कि राहुल हमारे नेता हैं। उनकी पार्टी में स्वीकार्यता है। उनके नेतृत्व में देश भर में कांग्रेस दोबारा संगठित हो रही है। वे समर्थ रूप से और सफलता पूर्वक आगामी समय में पार्टी का नेतृत्व करेंगे। थोरात ने कहा कि राहुल के कामों के विरोध में भाजपा के लोग प्रचार करते हैं। इससे पहले पवार ने एक साक्षात्कार में कहा था कि राहुल में निरंतरता की कमी नजर आती है।
 

Tags:    

Similar News