प्लास्टिक के पानीवाले पाउच में शराब भरकर बेच रहे थे, तीन गिरफ्तार

प्लास्टिक के पानीवाले पाउच में शराब भरकर बेच रहे थे, तीन गिरफ्तार

Tejinder Singh
Update: 2020-03-30 07:43 GMT
प्लास्टिक के पानीवाले पाउच में शराब भरकर बेच रहे थे, तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना के नाम पर कुछ लोग जहां राह चलते लोगों के खान पान की व्यवस्था करने में दिन रात एक कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी बेदिल लोग हैं , जो राहगीरों की मदद के नाम पर अवैध धंधा करने में जुटे हैं। लकड़गंज क्षेत्र में जरुरतमंद लोगों को पानी के पाउच बांटने के नाम पर तीन लोग पानी की पाउच में शराब पैक कर उसे बेचने का गोरखधंधा कर रहे थे। इन तीनों आरोपियों को लकडगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने जब छापा मारा तब वहां से पाउच के अंदर शराब पैक करनेवाली मशीन और शराब मिली। पुलिस ने पाउच खोला तो उसके अंदर शराब भरी थी। आरोपियों से करीब 30 लीटर महुआ शराब, 60 शराब से भरे पाउच,100 खाली पाउच सहित करीब 4700 रुपए का माल जब्त किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लकडगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि संगीता बोरकर नामक महिला के घर पर जुना बगडगंज में पानी की पाउच में महुआ शराब पैक कर उसे बेचने का काम संगीता बोरकर, अब्दुल सद्दाम अब्दुल रशिद और मनीष सुधाकर दहीकर कर रहे हैं। पुलिस ने संगीता के घर पर छापा मारा। यहां से पुलिस ने दो सफेद रंग की प्लास्टिक कैन से 30 लीटर जब्त किया। यहां पर प्लास्टिक पाउच में आरोपी अब्दुल सद्दाम, संगीता और मनीष इलेक्ट्रिक मशीन द्वारा पाउच तैयार करते हुए पुलिस को मिले।


आरोपियों में महिला भी शामिल, लकडगंज पुलिस की छापामार कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी संगीता आशीष बोरकर (30) जुना बगडगंज, अब्दुल सद्दाम (31) बडा ताजबाग और मनीष सुधाकर दहीकर (28) आदर्शनगर कब्रस्तान के पीछे लकडगंज निवासी को धरदबोचा। पुलिस ने जब तीनों आरोपियों को पकडा तब वह पुलिस को बताने लगे कि कोरोना के चलते वह जरुरतमंदों के लिए पानी का पाउच तैयार कर रहे हैं। पुलिस को उनकी बातों पर शक हुआ तो वह एक पाउच फोडकर देखा तो पुलिस के होश उड गए। उस पाउच में पानी की जगह महुआ शराब भरी हुई थी। पुलिस ने संगीता के घर की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को 30 लीटर महुआ शराब मिली। इसकी कीमत करीब 3 हजार रुपए है। आरोपियों से शराब बिक्री के 210 रुपए नकदी, 90 मि ली महुआ शराब से भरे हुए पाउच मिले। आरोपियों पर शराबबंदी के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। लकडगंज के वरिष्ठ थानेदार नरेंद्र हिवरे के नेतृत्व में थाने के उपनिरीक्षक सुनील राउत, हवलदार दीपक कारोकार, नितीन तिवारी, लक्ष्मीकांत गावंडे व अन्य ने कार्रवाई में सहयोग किया।
 

Tags:    

Similar News