सांभर के मांस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

वन विकास निगम के उगली क्षेत्र की मामला सांभर के मांस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

Safal Upadhyay
Update: 2022-09-07 10:30 GMT
सांभर के मांस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,सिवनी। वन विकास निगम के पांडियाछपारा रेंज के अमले ने सांभर के मांस के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा है। उनके पास से 20 किलो मांस, एक कुल्हाड़ी और मांस काटने के उपयोग में आने वाला टेटमा जब्त किया है। आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं इस मामले में अन्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।चर्चा यह भी है कि सोमवार की रात को भजन मंडली से लौट रहे लोगों को सांभर नजर आने पर उन्होंने शिकार किया था।

ये है मामला-

वन विभाग के अनुसार खबर मिली थी कि रेचना गांव के पास कुछ लोग सांभर को घेरकर उसे मारने का प्रयास कर रहे हैं। जब टीम गांव पहुंची तो तीन लोग मिले। उनके पास से सांभर का मांस, सींग और अन्य सामाग्री जब्त की गई। पूछताछ में उन्होंने बताय कि कुछ लोगों से उन्होंने मांस लिया है। पकड़े गए आरोपी रेचना गांव के रहने वाले होरीलाल पिता सियालाल बरकड़े (43), दिनेश पिता हेमसिंग मर्सकोले (39) और लालबर्रा के रानीकोठार निवासी उमन सिंग पिता छन्नू मरावी (35) हैं। इस कार्रवाई में परिक्षेत्र अधिकारी एचएल दाहिया, एसके बनवाले, वनरक्षक एनके तेकाम, बीआर सिरसाम, बीएल आर्मो, बीके कुमरे के अलावा सुरक्षा श्रमिक गिरधर, अरूण, तेजसिंह और सियालाल शामिल रहे।
 

Tags:    

Similar News