ट्रेक्टर पलटने से एक ही परिवार के तीन बच्चो की मौत - अपने खेत जा रहे थे मृतक

ट्रेक्टर पलटने से एक ही परिवार के तीन बच्चो की मौत - अपने खेत जा रहे थे मृतक

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-08 08:05 GMT
ट्रेक्टर पलटने से एक ही परिवार के तीन बच्चो की मौत - अपने खेत जा रहे थे मृतक

डिजिटल डेस्क सिवनी । यहां समीपी गांव मेंं एक ट्रेक्टर ट्राली पलट जाने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत हो गई। घटना उस समय घटित हुई जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गइ और उसके नीचे तीनों बच्चे दब गए। तीनों एक ही परिवार के हैं और अपने पिता के साथ खेत पर जा रहे थे।ग्रामीणों का कहना है कि बच्चा ही ट्रेक्टर चला रहा था । टना सिवनी जिले के कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कामता गांव की बताई जा रही है।  यहां का किसान अमित चंद्रवंशी अपने परिवार के तीन बच्चों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली से खेत जा रहा था, तभी रास्ते में ये घटना घटित हो गई।  ट्रैक्टर ट्रॉली में मजदूरों के साथ  परिवार के ये तीनों बच्चे भी बैठे हुए थे। रास्ते में ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर ढलान पर पलट गया ट्रेक्टी पलटते ही तीनों बच्चे ट्रॉली के नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। 
3अन्य मजदूर भी घायल 
 दुर्घटना में 3 अन्य मजदूर घायल होने की भी सूचना है । सूचना मिलते ही मौके पर कान्हीवाड़ा पुलिस पहुंच गई पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।ग्रामीणों  ने बताया सुबह से घर के बच्चे अमित के साथ खेत जाने की जिद कर रहे थे। बुजुर्गों ने बच्चों को जिद करने से े रोका पर बच्चे नहीं माने।  युवराज आयु 7 साल पिता  दसरथ चंद्रवंशी, अनुज आयु4 साल पिता रोहित चन्द्रवंशी एवं संदीप 10 साल पिता गोवर्धन नीवासी बम्हनी की घटना स्थल पर मौत हो गई।
 

Tags:    

Similar News