गौशालाओं की गायों के नस्ल सुधारने मिलेंगे तीन करोड़

गौशालाओं की गायों के नस्ल सुधारने मिलेंगे तीन करोड़

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-13 09:23 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नानाजी देशमुख वेटरनरी साइंस यूनिवर्सिटी द्वारा गौशालाओं की गायों के नस्ल सुधार के लिए बनाए गए प्रोजेक्ट के लिए पशुपालन विभाग ने 3 करोड़ रुपए का बजट बनाया है। इस प्रोजेक्ट के लिए 15 गायों का चयन कर लिया गया है। प्रोजेक्ट में गौशालाओं की ऐसी गायों का चयन किया जाएगा, जिनकी प्रजनन क्षमता अच्छी होगी। उन गायों में साहीवाल गाय के भ्रूण को प्रत्यारोपित कर उन्हें सेरोगेट मदर बनाया जाएगा। उन गायों से साहीवाल नस्ल की बछिया पैदा होगी। साहीवाल नस्ल की बछिया को गौशालाओं को दे दिया जाएगा। वेटरनरी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. एसपी तिवारी ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने इस प्रोजेक्ट में मदद के लिए उत्तराखंड पशुधन विभाग के विशेषज्ञों को बुलाया है। इसके लिए उत्तराखंड के विशेषज्ञों को 15 लाख रुपए एडवांस राशि दी जा चुकी है। उत्तराखंड के विशेषज्ञ प्रोजेक्ट के शुरूआत में भ्रूण प्रत्यारोपण में मदद करेंगे। इसके साथ ही  वेटरनरी यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों को प्रशिक्षण भी देंगे। 
 

Tags:    

Similar News